Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण कृपया ध्यान दें... कानपुर सेंट्रल स्टेशन से त्योहारों पर चलेंगी नई ट्रेनें, मार्ग भी बदला रहेगा

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Mishra
    Updated: Wed, 05 Oct 2022 07:13 AM (IST)

    Indian Railway कानपुर सेंट्रल स्टेशन से त्योहार को लेकर नई ट्रेनें चलेंगी। इसमें कई के मार्ग भी बदले है। गोरखपुर से वाया कानपुर सेंट्रल और उरई कोयंबटूर के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलेगी। उधना-बनारस विशेष ट्रेन इटावा गोविंदपुरी और फतेहपुर होकर चलेगी।

    Hero Image
    Indian Railway त्यौहार को लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन से ट्रेनों का बदला रहेगा रूट।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। Indian Railway रेलवे ने दीपावली के त्योहार को लेकर नई ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दी है। साथ ही रेल ट्रैक दोहरीकरण और नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेनें बदले मार्ग से चलाई जाएंगी। रेलवे जनंसपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हरसंभव प्रयास कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि गोरखपुर-कोयंबटूर-गोरखपुर साप्ताहिक त्योहार विशेष ट्रेन (05303/05304) का संचालन आठ अक्टूबर से आठ नवंबर तक किया जाएगा। गोरखपुर से ट्रेन संख्या 05303 प्रत्येक शनिवार को पांच नवंबर तक चलेगी। इसी तरह कोयंबटूर से ट्रेन संख्या 05304 प्रत्येक मंगलवार को 11 अक्टूबर से आठ नवंबर तक संचालित होगी।

    इस ट्रेन ठहराव कानपुर सेंट्रल और उरई में भी होगा। इसी तरह हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (02575/02576) सात अक्टूबर को गोरखपुर-हैदराबाद-गोमतीनगर लखनऊ तक ही जाएगी। गोमतीनगर-गोरखपुर-गोमतीनगर के बीच निरस्त रहेगी।

    वहीं, उधना-बनारस-उधना साप्ताहिक ट्रेन संख्या (20961/20962) के संचालन का भी फैसला लिया गया है। यह ट्रेन बनारस से पांच अक्टूबर और उधना से 11 अक्टूबर से नियमित संचालित होगी। ट्रायल के तौर पर चार अक्टूबर को पहली बार ट्रेन उधना से चलकर पांच अक्टूबर को बनारस पहुंचेगी। ट्रेन इटावा, कानपुर के गोविंदपुरी व फतेहपुर होकर संचालित होगी।

    बदले रास्ते से चलेंगी ये ट्रेनें

    रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, दौंड-मानमाड खंड में काश्ती से बेलवंडी स्टेशना के बीच रेलवे ट्रैक दोहरीकरण व सोलापुर मंडल के श्रीगोंडा रोड स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण पुणे लखनऊ एक्सप्रेस (12103) 11 से 18 अक्टूबर तक, कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12147) 11 अक्टूबर तक, पुणे-बनारस एक्सप्रेस (22131) 10 से 17 अक्टूबर तक, पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस (15030) आठ से 15 अक्टूबर तक, गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस (15029) छह से 13 अक्टूबर तक बदले मार्ग मनमाड-इगतपुरी-पनवेल-लोनावाला होकर संचालित होंगी।