Move to Jagran APP

Green Corridor: एक फोन पर यातायात पुलिस बनाएगी मरीजों के लिए ग्रीन कॉरिडोर, जाम में फंसने से बचाने को नई पहल

Agra News ग्रीन कॉरिडोर से एंबुलेंस की राह होगी आसान यातायात पुलिस जीरो ट्रैफिक पर देगी रास्ता। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मरीज को ले जाने के मार्ग पर नजर रखी जाएगी। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के स्पीकर और वायरलेस के माध्यम से चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को जानकारी दी जाएगी। मरीजों को असुविधा नहीं हो इसके लिए सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी।

By avinash jaiswal Edited By: Abhishek Saxena Published: Sun, 07 Apr 2024 11:48 PM (IST)Updated: Sun, 07 Apr 2024 11:48 PM (IST)
एक फोन पर यातायात पुलिस बनाएगी मरीजों के लिए ग्रीन कारीडोर

जागरण संवाददाता, आगरा। अब मरीज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने में देरी नहीं होगी। यातायात पुलिस अब एक फोन पर मरीज ले जा रही एंबुलेंस के लिए ततकाल ग्रीन कारीडोर बनाकर रास्ता खाली कराएगी।घर पर किसी के गंभीर बीमार होने पर अन्य वाहनों के लिए भी जरूरत के आधार पर सुविधा दी जाएगी। हादसा होने पर पुलिस की यह व्यवस्था जीवन रक्षा के काफी काम आएगी।

loksabha election banner

एसीपी यातायात सैयद अरीब अहमद ने बताया कि पुलिस लाइन स्थित ट्रैफिक कंट्रोल रूम के माध्यम से ग्रीन कारीडोर की सेवा मरीजों को मिलेगी। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंट्रोल रूम के नंबर 9454457886 पर काल करके अस्पताल, एंबुलेंस चालक या स्वजन मरीज को ले जाने के रूट की जानकारी देंगें। अपनी लोकेशन भेजेंगें। कंट्राेल रूम से उस वाहन की लोकेशन को सेटलाइट के माध्यम से देखा जाएगा।

सीसीटीवी के जरिए रखी जाएगी नजर

रेड लाइट को ग्रीन कर वाहनों को आगे बढ़ा कर रास्ता साफ करा दिया जाएगा।जरूरत पड़ने पर यातायात पुलिस और थाना पुलिस की भी मदद ली जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Family Dispute: टीवी पर पसंदीदा सीरियल देखने को लेकर पति पत्नी में झगड़ा, नाराज होकर बीवी ने उठाया ऐसा कदम कि थाने पहुंची बात

पूरे शहर में मिलेगी सुविधा

एसीपी अरीब अहमद ने बताया कि कहीं हादसा होने पर भी जानकारी देकर सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।पूरे शहर में सेटेलाइट के माध्यम से एंबुलेंस और मरीजों के लिए सुविधा दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः रवि किशन का राहुल गांधी के नेताओं पर पलटवार, कहा- कांग्रेस कलाकारों को नचनिया और भांड समझती है, महिलाएं ही इनकी जमानत कराएंगी जब्त


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.