Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसूरी में शराब की ओवररेटिंग को लेकर मारपीट, दुकान में तोड़फोड़

    मसूरी के लंढौर बाजार में एक शराब की दुकान पर अधिक दाम वसूलने को लेकर ठेकेदार और स्थानीय युवकों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें दो युवक घायल हो गए और दुकान में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया, क्योंकि उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। मसूरी में शराब की दुकानों पर अधिक दाम वसूलना एक आम समस्या है।

    By Jagran News NetworkEdited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 22 Jun 2025 10:54 PM (IST)
    Hero Image

    संवाद सहयोगी, जागरण मसूरी। लंढौर बाजार में घंटाघर के निकट स्थित देसी शराब और बीयर की दुकान पर ओवररेटिंग को लेकर ठेकेदार और स्थानीय युवकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इसमें दो युवकों को गंभीर चोटें आईं। इस दौरान शराब की दुकान में तोड़फोड़ भी की गई। शनिवार रात कुछ स्थानीय युवक बीयर खरीदने के लिए दुकान पहुंचे। जहां सेल्समैन ने निर्धारित मूल्य से अधिक रुपये मांगे। इस पर विवाद बढ़ा और मामला मारपीट में बदल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवकों ने आरोप लगाया कि दुकान के एक कर्मचारी ने उनके सिर पर बोतल मारी, जिससे उन्हें चोट आई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर नहीं दी गई। उन्हें कोतवाली बुलाया गया। जहां पर उन्होंने कहा कि वह एक-दूसरे को जानते हैं। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया। साथ ही भविष्य में ऐसा होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

    अंग्रेजी शराब की दुकान का स्थानीय लोग कर चुके हैं विरोध मसूरी में शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग कोई नई बात नहीं है। पर्यटक नगर होने के कारण दुकानदार फायदा उठाते हैं। कुलड़ी स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का स्थानीय लोग विरोध तक कर चुके हैं। आरोप है कि दुकान चर्च एवं स्कूल से मात्र 20 मीटर की दूरी पर खोली गई है, लेकिन संबंधित विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।

    कैंपटी टैक्सी स्टैंड पर मारपीट के दो आरोपित गिरफ्तार मसूरी

    बीते शनिवार को कैंपटी टैक्सी स्टैंड पर मारपीट करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि आरोपित करण और मनीष कुमार निवासी जालंधर, पंजाब हैं। जबकि अन्य दो लोगों को पुलिस तलाश रही है। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि कैपटी पार्किंग में हुए विवाद में घायलों का मेडिकल करवाया गया है।