Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    परीक्षा है पर्व की तरह

    By Srishti VermaEdited By:
    Updated: Sat, 01 Apr 2017 04:47 PM (IST)

    परीक्षा तो एक तरह का पर्व है, जिसे हमें पूरे आत्मविश्वास तथा सकारात्मक सोच के साथ मनाना चाहिए...

    परीक्षा है पर्व की तरह

    वास्तव में परीक्षा एक तरह का पर्व ही है। एक ऐसा पर्व, जो अपने साथ ढेर सारी जागरूकता, आत्मविश्वास तथा जिज्ञासा लेकर आता है। किंतु मित्रो, यह बात मुझे तब पता चली जब मैं कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा देने जा रहा था। मैंने सभी विषयों को बहुत अच्छी तरह से पढ़ा था, लेकिन मुझे एक तरह का डर सता रहा था। वह डर इस आशंका को लेकर था कि कहीं मैं फेल न हो जाऊं! अगर मैं फेल हो जाऊंगा, तो क्या होगा? मेरे अंदर आत्मविश्वास की बहुत कमी थी, उसी कमी के कारण मैंने परीक्षा के दिन सुबह अपने आपको कमरे में बंद कर लिया। मां ने बुलाया, तो कहा कि मुझे आज विद्यालय नहीं जाना। मुझे परीक्षा नहीं देनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुझे डर लग रहा है। फिर मां ने मुझे समझाया, ‘बेटा परीक्षा तो एक तरह का पर्व है, जिसे हमें पूरे आत्मविश्वास तथा सकारात्मक सोच के साथ मनाना चाहिए।’ मां की इस बात ने मुझे नए जोश से भर दिया। मैं परीक्षा देने निकल गया। उसके बाद मैंने अपनी सभी परीक्षाएं पूरी लगन से दीं। उसका परिणाम यह हुआ कि मैंने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसलिए मित्रो, हमे परीक्षा का सामना बिना घबराए करना चाहिए। जब आपकी तैयारी सही है, तो डरना क्यों?

    - सुधांशु त्रिपाठी, जौनपुर

    यह भी पढ़ें : अच्छे श्रोता बनेंगे तो होंगे ये अनगिनत फायदे