Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UCG: अनुभव नहीं जाएगा बेकार, जुड़ेगा डिग्री-डिप्लोमा के साथ; यूजीसी ने जारी किया मसौदा

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 11:30 PM (IST)

    यूजीसी के अनुसार इस दौरान पूर्व के अनुभव और पढ़ाई के साथ के अनुभव दोनों को ही मान्यता दी जाएगी। इस अनुभव का लाभ स्किल प्रोफेशनल या विषयों से जुड़े कोर्सों की पढ़ाई में मिलेगा। इसके साथ ही यूजीसी ने छात्रों को उच्च शिक्षा से जुड़ी पढ़ाई से जुड़ने व बाहर निकलने के भी कई विकल्प दिए है। इससे छात्रों का फायदा होगा।

    Hero Image
    अनुभव और पढ़ाई के साथ के अनुभव दोनों को ही मान्यता दी जाएगी (सांकेतिक तस्वीर)

     जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। युवाओं का किसी भी क्षेत्र से जुड़ा अनुभव अब बेकार नहीं जाएगा। बशर्ते वह अनुभव किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रमाणित हो। जिसके आधार पर अब वह किसी भी कोर्स में दाखिला ले सकेंगे। साथ ही उस अनुभव के क्रेडिट अंक अब डिग्री और डिप्लोमा के साथ ही जुड भी जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में यदि अनुभव के क्रेडिट अंक संबंधित कोर्स के लिए जरूरी क्रेडिट अंक से आधे से अधिक होते है, तो उन्हें उस कोर्स की पढ़ाई के दौरान सिर्फ पचास प्रतिशत क्रेडिट अंक ही जुटाने होंगे। यूजीसी ने स्नातक-परास्नातक में दाखिले से जुड़े नए नियमों को लेकर जारी मसौदे में यह जानकारी दी है।

    स्किल, प्रोफेशनल या विषयों से जुड़े कोर्सों की पढ़ाई में मिलेगा

    यूजीसी के अनुसार, इस दौरान पूर्व के अनुभव और पढ़ाई के साथ के अनुभव दोनों को ही मान्यता दी जाएगी। इस अनुभव का लाभ स्किल, प्रोफेशनल या विषयों से जुड़े कोर्सों की पढ़ाई में मिलेगा। इसके साथ ही यूजीसी ने छात्रों को उच्च शिक्षा से जुड़ी पढ़ाई से जुड़ने व बाहर निकलने के भी कई विकल्प दिए है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में उच्च शिक्षा को लचीला बनाने और छात्रों के अनुभव को पढ़ाई के साथ जोड़ने की सिफारिश की थी।

    यूजीसी के अनुसार, दुनियाभर में जिस तरह से अनुभव को प्राथमिकता दी जा रही है, उनमें यह पहल देश की शिक्षा में बड़ा बदलाव लाएगी। वैसे भी नई शिक्षा नीति में पढ़ाई से ज्यादा अनुभव पर जोर है। यही वजह है कि अब इसे मान्यता देने की पहल की गई है।

    गौरतलब है कि क्रेडिट फ्रेमवर्क के तहत स्नातक स्तर की पढ़ाई के लिए 120 क्रेडिट अंक हासिल करना होता है। जबकि स्नातक डिप्लोमा के लिए 80 क्रेडिट अंक और सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए 40 क्रेडिट अंक पाना होता है।