Yoga Day 2023: योग के क्षेत्र में हैं शानदार करियर विकल्प, यहां से जानें पूर्ण जानकारी
Yoga Day 2023 वर्तमान में योग के क्षेत्र में तेजी से रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। अगर आप भी इसमें करियर बनाना चाहते हैं तो 12वीं के बाद ही इस क्षेत्र में कदम रख सकते हैं। योग के क्षेत्र में यूजी पीजी डिप्लोमा सर्टिफिकेट सहित सभी कोर्सेज उपलब्ध हैं।

Yoga Day 2023: विश्व भर मे आज, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के प्रस्ताव को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में दिया गया था जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसे स्वीकार कर लिया। इसके बाद से 2015 से प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस साल योग दिवस की थीम वन वर्ल्ड वन हेल्थ तय की गयी है। वर्तमान में भाग-दौड़ भरी जिंदगी से सामंजस्य बनाने और स्वस्थ रहने के लिए योग का सहारा ले रहे हैं। देश के साथ ही विदेश में भी योग की पॉपुलरिटी लगातार बढ़ रही है जिसके चलते इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी तेजी से बढ़ रहे हैं। अगर आप भी इस क्षेत्र में अपने करियर के निर्माण के बारे में सोच रहे हैं तो 12th उत्तीर्ण करने के बाद ही आप इसमें कदम बढ़ा सकते हैं।
Yoga Day 2023: योग के क्षेत्र में उपलब्ध प्रमुख कोर्सेज
अगर आप भी योग के क्षेत्र में प्रोफेशनल बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कोई कोर्स करना अनिवार्य है। योग के क्षेत्र में अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री, डिप्लोमा से लेकर सर्टिफिकेट कोर्स तक उपलब्ध हैं। आप इनमें से अपनी योग्यता के अनुसार कोर्स चुनकर इस क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं। यूजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की हो वहीं पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्स के लिए अभ्यर्थियों ने स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। योग के क्षेत्र में कुछ प्रमुख कोर्स की लिस्ट निम्नलिखित है-
- बीएससी इन योग
- बीए इन योग
- एमए इन योग
- एमएससी इन योग
- यूजी डिप्लोमा इन योग
- पीजी डिप्लोमा इन योग
- सर्टिफिकेट कोर्स इन योग
- योग टीचर ट्रेनिंग कोर्स (TTE)
- बीएड इन योग
योग के लिए भारत के कुछ प्रसिद्ध संस्थान
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ योग एन्ड नेचुरोपैथी, नई दिल्ली
- राजर्षि टंडन ओपन विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश
- देव संस्कृति यूनिवर्सिटी, हरिद्वार, उत्तराखंड
- यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान
- वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, राजस्थान
- श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
- बिहार योग विद्यालय
किन क्षेत्रों में मिलेगा रोजगार
योग के क्षेत्र में किसी कोर्स को करने के बाद आपके पास रोजगार के विभिन्न अवसर मौजूद होंगे। आपके पास स्कूल, जिम, हेल्थ रिसॉर्ट, रिसर्च, अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र, हाउसिंग सोसाइटी, कॉरपोरेट जगत, अकादमिक क्षेत्रों में ढेरों अवसर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा आप योग टीचर बनकर खुद प्राइवेट संस्थानों में नौकरी करने के साथ अपना स्वरोजगार भी शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा आज सोशल मीडिया का जमाना है तो आप ऑनलाइन माध्यम से भी योग ट्यूशन दे सकते हैं और अपने वीडियो सोशल मीडिया चैनल्स पर अपलोड करके यहां से भी पैसे कमा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।