Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    International Yoga Day 2023: योग है डिमांडिंग करियर ऑप्शन, जानें इस फील्ड में कैसे बना सकते हैं अपना फ्यूचर

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Wed, 21 Jun 2023 09:28 AM (IST)

    International Yoga Day 2023 अगर आप किसी मोस्ट डिमांडिंग करियर की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए योग्य एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस क्षेत्र में दिनों-दिन प्रोफेशनल्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसका नतीजा है कि आज यह सेक्टर तेजी से ग्रोथ कर रहा है।

    Hero Image
    योग एक शानदार करियर ऑप्शन बनकर उभरा है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। International Yoga Day 2023:: योग के फायदे से अब शायद ही कोई अंजान हो। कुछ सालों में इस फील्ड में अवेयरनेस और लोगों की इतनी दिलचस्पी इतनी ज्यादा बढ़ी है कि अब हर वर्ग के लोग लगभग योग के शारीरिक और मानसिक दोनों प्रभावों को अच्छी तरह से समझने लगे हैं। इसका ही नतीजा है कि अब इस फील्ड में करियर की भी अपार संभावनाएं नजर आ रही हैं। वहीं पोस्ट कोविड-19 तो योग इंडस्ट्री सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली इंडस्ट्रीज में से एक बन चुकी है। आज लोग प्रोफेशनल डिग्री हासिल करने के बाद न केवल इस फील्ड में जॉब ही कर रहे हैं, बल्कि इसे एक अच्छा बिजनेस ऑप्शन भी समझ रहे हैं। ऐसे में अगर आपके भीतर खुद को फिट रखने के साथ-साथ इस क्षेत्र में रुचि है तो आप इस दिशा में आगे कदम बढ़ा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-कौन से हैं कोर्स

    आज इस फील्ड में शॉर्ट या लॉन्ग टर्म दोनों कोर्स मौजूद हैं। ऐसे में अगर कैंडिडे्स चाहें तो योग में सर्टिफिकेट, ग्रेजुएशन और पीजी स्तर के पाठ्यक्रम के अलावा योग मनोविज्ञान, योग मेडिसन जैसे आधुनिक पाठ्यक्रम हैं, जिनकी मांग सबसे ज्यादा है। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि पीजी डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आमतौर पर योग्यता किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ यूजी होना चाहिए। इसके अलावा, बीएससी इन योगा साइंस भी अहम कोर्स है। हालांकि कि इसके लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायॉलजी का होना जरूरी है। सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि 2-3 महीने तक की है।

    कहां-कहां हैं मौके

    योग में करियर बनाने के लिए आज के युवाओं के पास एक योग शिक्षक बनने के अलावा भी कई विकल्प हैं। इसके तहत, आज लोग योग सेंटर, हेल्थ केयर सेक्टर, जिम, असपताल में जॉब कर सकते हैं। इसके अलावा, आज लोग एयरोबिक्स इंस्ट्रक्टर, योग थेरेपिस्ट थेरेपिस्ट एंड नैचूरोपैथ्स के तौर पर काम किया जा सकता है। इसके साथ ही लोग लाइव सेशन भी ले सकते हैं। आजकल लोग कई ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करके भी खूब कमा रहे हैं।