Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EXPLAINER: शुरू हुआ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला, जानें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की कब हुई थी शुरुआत

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 04:50 PM (IST)

    Ind vs Aus WTC Final 2023 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट टेस्ट चैंपियनशिप साल 2019 से 2021 के बीच आयोजित किया गया था। पहली बार इस ट्राफी पर न्यूजीलैंड ने अपना कब्जा जमाया था। फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को आठ विकेट से शिकस्त दी थी।

    Hero Image
    Ind vs Aus WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आगाज हो गया है।

    एजुकेशन डेस्क। Ind vs Aus WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल का आगाज हो गया है। आज यानी कि 06 जून, 2023 को यह मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर हो रहा है। भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। वहीं, इस साल टीम इंडिया दूसरी बार डब्ल्यूटीसी चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही है। इसके पहले, साल 2021 में जब डब्ल्यूटीसी के पहले एडिशन का मैच हुआ था, उस वक्त टीम इंडिया न्यूजीलैंड से बुरी तरह हार गई थी। इस साल भारत अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए जी-जान से जुटी हुई है। वहीं, इस मौके पर आइए जानते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की कब हुई थी शुरुआत और इससे जुड़ी अन्य डिटेल्स।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2019 में हुई थी शुरुआत

    ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को टेस्ट वर्ल्ड कप भी कहा जाता है। यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा संचालित टेस्ट क्रिकेट के लिए एक लीग प्रतियोगिता है। इसकी शुरुआत 1 अगस्त 2019 को शुरू हुई थी। हालांकि आईसीसी इस चैम्पियनशिप की शुरुआत 2013 में करना चाहती थी। लेकिन लेकिन कुछ कारणों की वजह से ऐसा नहीं हो पाया था।

    पहली बार न्यूजीलैंड बना था आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट टेस्ट चैंपियनशिप की विजेता

    आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट टेस्ट चैंपियनशिप साल 2019 से 2021 के बीच आयोजित किया गया था। पहली बार इस ट्राफी पर न्यूजीलैंड ने अपना कब्जा जमाया था। फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को आठ विकेट से शिकस्त दी थी।

    मैच ड्रा पर होने होती है यह स्थिति

    अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ड्रॉ या टाई पर समाप्त होता है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया को ज्वाइंट रूप से विजेता माना जाएगा।

    विनर टीम को मिलेगी 13.22 करोड़ रुपये

    इस बार खिताब जीतने वाली टीम को लगभग 13.22 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को लगभग 6.61 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner

    अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023 7 से 12 जून के बीच चलेगा।

    आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC World Test Championship) में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी।