World Wide Web Day 2023: पहली वेबसाइट, info.cern.ch आज भी है एक्टिव, जानें WWW की 7 रोचक बातें
World Wide Web Day 2023 यूनिवर्सल लिंक्ड इंफॉर्मेशन सिस्टम के कॉन्शेप्ट के साथ लॉन्च होने के बाद से ‘वर्ल्ड वाइड वेब’ आज आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ-साथ तमाम एडवांस फीचर्स से लैस हो चुका है। तीन दशकों के एडवांसमेंट के बाद WWW के आज के वर्तमान स्वरूप में आने के इस सफर में कई महत्वपूर्ण पड़ाव रहे हैं। आइए हम आपको ‘वर्ल्ड वाइड वेब’ 10 रोचक बातें बताते हैं।

World Wide Web Day 2023: आज, 1 अगस्त को पूरे विश्व में ‘वर्ल्ड वाइड वेब’ दिवस मनाया जा रहा है। यह दिवस इंटरनेट की दुनिया के विकास की सबसे अहम कड़ी WWW की आज ही के दिन 1991 में की गई शुरूआत को समर्पित है। ब्रिटिश कंप्यूटर विज्ञानी और CERN (European Organisation for Nuclear Research) के इम्प्लॉयी Sir Tim Berners-Lee ने 1 अगस्त 1991 को पहली ‘वर्ल्ड वाइड वेब’ आधिकारिक वेबसाइट, info.cern.ch लांच की थी। यह वेबसाइट आज भी एक्टिव हैं, जिसे ब्राऊज करके हम दुनिया सबसे पहली वेबसाइट देख सकते हैं।
यूनिवर्सल लिंक्ड इंफॉर्मेशन सिस्टम के कॉन्शेप्ट के साथ लॉन्च होने के बाद से ‘वर्ल्ड वाइड वेब’ आज आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ-साथ तमाम एडवांस फीचर्स से लैस हो चुका है। तीन दशकों के एडवांसमेंट के बाद WWW के आज के वर्तमान स्वरूप में आने के इस सफर में कई महत्वपूर्ण पड़ाव रहे हैं। आइए हम आपको ‘वर्ल्ड वाइड वेब’ 10 रोचक बातें बताते हैं:-
1. पहली वेबसाइट, info.cern.ch आज भी है एक्टिव
‘वर्ल्ड वाइड वेब’ के जनक Sir Tim Berners-Lee द्वारा तैयार सबसे पहले वेब सर्वर, सबसे पहले वेब ब्राउजर और डॉक्यूमेंट फॉर्मेटिंग प्रोटोकॉल - हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (एचटीएमएल) के माध्यम से पहली वेबसाइट, info.cern.ch लांच की। यह वेबसाइट आज भी एक्टिव है।
2. इंटरनेट और WWW हैं अलग
आमतौर पर इंटरनेट और WWW को एक ही माना जाता है। हालांकि, ये दोनों ही अलग हैं। वर्ल्ड वाइड वेब दरअसल लिंक्ड हाइपरटेक्स्ट पेजेस का सिस्टम है जिसे इंटरनेट के माध्यम से हम सभी एक्सेस कर सकते हैं।
3. डीप वेब
माना जाता है कि पूरे इंटरनेट जगत का सिर्फ कुछ ही हिस्सा ही सर्च-इंजन के माध्यम से दिखने वाले ‘वर्ल्ड वाइड वेब’ है। वहीं, काफी हिस्सा अप्रदर्शित रहता है, जिसे टेक्निकल भाषा में डीप वेब (Deep Web) या इन्विजिबल वेब कहते हैं।
4.WWW पर पहली फोटो
वर्ल्ड वाइड वेब पर पहली फोटो Les Horribles Cernettes नाम के एक कॉमेडी ग्रुप का पोस्ट किया गया था। इसे CERN में ही 1992 में पोस्ट किया गया था।
5.ऐसे आए इमोजी
आज जबकि हमारे इमोजी (Emoji) हमारे रोजमर्रा के कम्यूनिकेशन का अभिन्न अंग बन चुके हैं, इसे 1982 में ही एक कंप्यूटर विज्ञानी Scott Fahlman द्वारा पहले emoticon :) को अपने बुलेटिन बोर्ड पर मुस्कुराहट लाने के लिए प्रयोग किया गया था। इंटरनेट जगत में प्रचलित ईमोजी की शुरूआत के पीछे इसी को प्रेरक माना जाता है।
6.इंटरनेट सेंसरशिप
भले ही ‘वर्ल्ड वाइड वेब’ के पेजेस पूरा दुनिया में ब्राऊज किए जा सकते हैं, लेकिन कुछ देशों ने इन्हें प्रतिबंधित भी किया। उदाहरण के तौर पर चीन ने अपना एक पॉवरफुल इंटरनेट फिल्टरिंग सिस्टम बनाया है, जिसे ‘ग्रेट फायरवॉल’ कहा जाता है।
7. सबसे बड़ा वेब सर्वर
‘वर्ल्ड वाइड वेब’ के पेजेस को होस्ट करने के लिए वेब सर्वर का इस्तेमाल किया जाता है। ये वेब सर्वर आज विभिन्न साइज में आते हैं। इस समय दुनिया का सबसे बड़ा वेब सर्वर चीन के लैंगफैंग में रेंज इंटरनेशनल इंफॉर्मेशन ग्रुप द्वारा चलाया जाता है। इसकी साइज 1.2 मिलियन वर्ग फुट से अधिक है और यह दुनिया भर में डेटा केंद्रों की सेवा प्रदान करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।