World Accreditation Day: भारत में ये हैं 11 उच्च शिक्षा मानक एजेंसियां, जानें किस सेक्टर के लिए कौन सी है बॉडी
World Accreditation Day 2023 विश्व प्रत्यायन दिवस के अवसर पर आइए जानते हैं कि भारतीय उच्च शिक्षा में प्रत्यायन निकायों (Higher Education Accreditation Bodies in India) UGC AICTE NAAC AIU NBA BCI MCI DCI PCI NCTE व INC के बारे में।

World Accreditation Day WAD 2023: आज, 11 जून को पूरी दुनिया में विश्व प्रत्यायन दिवस है। वैश्विक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय प्रत्यायन मंच (International Accredition Forum) ने विश्व प्रत्यायन दिवस को मनाए जाने की पहल की थी और अंतर्राष्ट्रीय प्रयोगशाला प्रत्यायन सहयोग (International Laboratory Accreditation Cooperation) द्वारा इसे मनाए जाने की शुरूआत की गई थी। भारत में प्रत्यायन दिवस को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग के अधीन भारतीय गुणवत्ता परिषद (Quality Council of India, QCI) द्वारा मनाया जाता है। विश्व प्रत्यायन दिवस के अवसर पर आइए जानते हैं कि भारतीय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अलग-अलग विषयों/विधाओं में कौन-कौन से प्रत्यायन निकाय (Higher Education Accreditation Bodies in India) हैं:-
1. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)
देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों और इन सम्बन्ध महाविद्यालयों को प्रत्यायन देने का काम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा किया जाता है। इन उच्च शिक्षा संस्थानों में संचालित होने वाले विभिन्न यूजी, पीजी, रिसर्च, आदि कोर्सेस को मान्यता देने, दाखिले की प्रक्रिया, फीस, परीक्षाओं के आयोजन और डिग्री दिए जाने को लेकर नियम आदि को यूजीसी द्वारा रेगुलेट किया जाता है। साथ ही एचईआइ को वित्तीय सहायता यूजीसी द्वारा ही दिया जाता है।
2. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE)
देश में तकनीकी और मैनेजमेंट कॉलेजों के प्रत्यायन निकाय अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) है। इन क्षेत्रों में देश भर के उच्च शिक्षा संस्थानों में संचालित होने वाले यूजी, पीजी, आदि कोर्सेस के लिए नियम बनाने और मान्यता देने का कार्य एआइसीटीई द्वारा किया जाता है।
3. भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU)
देश के विभिन्न विभिन्न विश्वद्यालयों का एक समूह भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) है जो कि उच्च शिक्षा संस्थानों में संचालित होने वाले कोर्सेस के सिलेबस, मानक, अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों को समकक्ष भारतीय डिग्रियों की समकक्षता को लेकर कार्य करता है। विभिन्न देशों के साथ होने वाले समझौतों को भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों में लागू करने की दिशा में कार्य एआइयू ही करता है।
4. राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC)
देश के विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों की विभिन्न मानकों पर पर्फॉर्मेंस का निर्धारण NAAC द्वारा किया जाता है। जो भी उच्च शिक्षा संस्थान NAAC से प्रत्यायन के लिए आवेदन करता है, उसे उसका मूल्यांकन विभिन्न विश्वविद्यालयों के उप-कुलपतियों द्वारा किया जाता है। केंद्र या राज्य सरकारों से वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए NAAC प्रत्यायन जरूरी है।
5. राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NAB)
देश भर के उच्च शिक्षा संस्थानों में संचालित होने के वाले विभिन्न कोर्सेस (न कि संस्थान) को मान्यता देने का कार्य राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NAB) द्वारा किया जाता है। NAAC और NAB में यह अंतर है कि जहां NAAC सामान्य विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को मान्यता देता है तो वहीं दूसरी ओर NBA इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कोर्सेस कोर्सेस को मान्यता देता है।
6. भारतीय बार परिषद (BCI)
भारत में संचालित विधि (Law) विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में संचालित विभिन्न यूजी, पीजी, डिप्लोमा आदि कानूनी शिक्षा के पाठ्यक्रमों के लिए मानक बनाने और इन्हें मान्यता देने का कार्य बार काउंसिल ऑफ इंडिया यानी बीसीआइ द्वारा किया जाता है।
7. भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI)
देश भर में संचालित चिकित्सा शिक्षा संस्थानों को मान्यता देने, यूजी-पीजी आदि कोर्सेस के मानक बनाने, डॉक्टर्स के रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI) की होती है।
8. भारतीय दन्त परिषद (DCI)
इसी प्रकार, दन्त चिकित्सा से सम्बन्धित कोर्सेस (बीडीएस, एमडीएस, आदि) को संचालित करने वाले संस्थानों को मान्यता देने, मानक बनाने, डॉक्टर्स के रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी भारतीय दन्त परिषद (DCI) की होती है।
9.भारतीय फार्मेसी परिषद (PCI)
भारत के विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों में फार्मेसी से सम्बन्धित कोर्सेस (डी.फार्मा, बी.फार्मा, एम.फार्मा, फार्म डी.) को लेकर मान्यता देने, मानक का निर्धारण करने और प्रोफेशनल प्रैक्टिस के लिए पंजीकरण का कार्य भारतीय फार्मेसी परिषद (PCI) द्वारा किया जाता है।
10. भारतीय नर्सिंग परिषद (INC)
नर्सिंग से सम्बन्धित कॉलेजों को मान्यता देने और इनमें संचालित विभिन्न यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्से के मानक बनाने की जिम्मेजारी भारतीय नर्सिंग परिषद (INC) की होती है।
11. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE)
अध्यापक शिक्षा के क्षेत्र में उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ-साथ इनमें संचालित होने वाले विभिन्न कोर्सेस (बीएड एमएड, डीएलएड, आदि) के लिए मान्यता देने और मानक निर्धारित करने का कार्य राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) द्वारा किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।