Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: कौन है भारतीय रेलवे की सबसे लंबी ट्रेन, होते हैं कितने कोच; जानिए यहां

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Thu, 13 Apr 2023 09:47 AM (IST)

    कई लोग सबसे लंबी दूरी की ट्रेन विवेक एक्स्प्रेस के बारे में जानते हैं जो कि असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडू के कन्याकुमारी तक चलती है। हालांकि क्या आपको पता है कि भारतीय रेलवे में सबसे लंबी ट्रेन कौन सी है? जानिए इस खबर में..

    Hero Image
    कौन है भारतीय रेलवे की सबसे लंबी ट्रेन

    नई दिल्ली। भारतीय रेलवे देश में यातायात का प्रमुख साधन है। रेलवे हर दिन हजारों ट्रेनों का संचालन करता है। सड़क मार्ग की तुलना में रेलवे का किराया कम है और लोगों को अधिक सुविधाएं भी मिलती हैं जिसके लिहाज से कई लोगों की पसंद रेलवे बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, कई लोग सबसे लंबी दूरी की ट्रेन विवेक एक्स्प्रेस के बारे में जानते हैं, जो कि असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडू के कन्याकुमारी तक चलती है। हालांकि, क्या आपको पता है कि भारतीय रेलवे में सबसे लंबी ट्रेन कौन सी है। इस खबर के माध्यम से हम रेलवे में सबसे लंबी यानि सबसे अधिक कोच वाली ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं।

    ICF कोच के साथ यह है सबसे लंबी ट्रेन

    भारतीय रेलवे में ट्रेन संख्या 12141 लोकमान्य तिलक-मुंबई जंक्शन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस है। इस ट्रेन में 25 कोच हैं, जिसमें 5 थर्ड एसी, 1 सेकेंड एसी, 1 फर्स्ट कम सेकेंड एसी, 11 स्लीपर, 1 पैंट्री कार, 3 जनरल, 2 एसएलआर और 1 उच्च क्षमता वाले पार्सल वैन कोचल शामिल हैं। वहीं, आमतौर पर अन्य ट्रेनों में 22 से 23 कोच होते हैं। 

    ये है दूसरी सबसे लंबी ट्रेन

    भारतीय रेलवे में ICF कोच में ही दूसरी सबसे लंबी ट्रेन बंगलुरू-नई दिल्ली, कर्नाटक एक्स्प्रेस है, जिसकी संख्या 12627-28 है। इस ट्रेन में 3 थर्ड एसी, 2 सेकेंड एसी, 1 फर्स्ट एसी, 13 स्लीपर, 2 जनरल, 2 एसएलआर, 1 पैंट्री कार और 1 पार्सल वैन है। कुल मिलाकर इस ट्रेन में 25 कोच हैं। 

    LHB कोच के साथ मंडोर सुपरफास्ट सबसे लंबी ट्रेन 

    LHB कोच में सबसे लंबी ट्रेन 12461/62 ट्रेन है, जो कि मंडोर सुपरफास्ट के नाम से जानी जाती है। इस ट्रेन में 4 थर्ड एसी, 1 फर्स्ट एसी, 1 फर्स्ट कम सेकेंड एसी, 1 थर्ड एसी, 11 स्लीपर, 3 जनरल और 2 ईओजी कोच होते हैं। यह ट्रेन 23 कोच के साथ चलती है। 

    आश्रम एक्सप्रेस दूसरी सबसे लंबी ट्रेन

    भारतीय रेलवे में LHB में दूसरी सबसे लंबी ट्रेन आश्रम एक्सप्रेस है। इस ट्रेन में 4 थर्ड एसी, 1 सेकेंड एसी, 1 सेकेंड कम फर्स्ट एसी, 1 फर्स्ट एसी, 11 स्लीपर, 3 जनरल और 2 ईओजी कोच शामिल किए गए हैं। इन सभी कोच को मिलाकर इस ट्रेन में कोच की कुल संख्या 23 है। ICF कोच की संख्या LHB कोच से अधिक रखी जाती है, क्योंकि ICF कोच की लंबाई कम होती है।