Eplainer: सरल तरीके से समझें यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट में क्या हैं अंतर
Eplainer यूनिवर्सिटी के अंतर्गत बहुत इस पाठ्यक्रमों को एक साथ संचालित किया जाता है जबकि इंस्टीट्यूट में कुछ चुनिंदा पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। यूनिवर्सिटी के अंतर्गत हजारों कॉलेज सम्बद्ध हो सकते हैं वहीं कोई इंस्टीट्यूट की खुद किसी यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध होता है।

Eplainer: किसी कॉलेज से 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद हम सभी ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन करने का सोचते हैं। इसके साथ ही आपके दिमाग में फेमस यूनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूट के नाम आते होंगे। जब आप एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी और कोई संस्थान देखते होंगे, तब आपके दिमाग में एक सवाल आता होगा कि कुछ अपने नाम में यूनिवर्सिटी यानी की विश्वविद्यालय का उपयोग करते हैं तो वहीं कुछ अपने नाम में इंस्टीट्यूट यानी की संस्थान का उपयोग करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट दोनों ही अलग होते हैं। अगर आप नहीं जानते हैं तो आप इस लेख के माध्यम से आसान एवं सरल तरीके से यूनिवर्सिटी एवं इंस्टीट्यूट में अंतर समझ पाएंगे।
Eplainer: विस्तृत होता है यूनिवर्सिटी का दायरा
अगर हम बात करें यूनिवर्सिटी की तो ये बड़े और विस्तृत शैक्षणिक केंद्र के रूप में जाने जाते हैं। यूनिवर्सिटी के अंतर्गत बहुत से अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट, सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का एक साथ संचालन किया जाता है। एक यूनिवर्सिटी के अंतर्गत हजारों कॉलेज या विश्वविद्यालय सम्बद्ध हो सकते हैं जो विभिन्न पाठ्यक्रमों को संचालित करते हैं। यूनिवर्सिटी अपने साथ ही अन्य सम्बद्ध विश्वविद्यालयों एवं कॉलेज के स्टूडेंट्स को स्वयं डिग्री प्रदान करने में सक्षम होता है। देश की सभी यूनिवर्सिटीज को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी की यूजीसी से मान्यता प्राप्त होती है।
Eplainer: जानें इंस्टीट्यूट के बारे में
यूनिवर्सिटी के मुकाबले इंस्टीट्यूट का दायरा बेहद सीमित होता है। इंस्टीट्यूट यानी की संस्थान में कुछ विशेष पाठ्यक्रमों जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल या लॉ आदि का संचालन किया जाता है। इसके साथ ही कोई संस्थान खुद से स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान नहीं कर सकते हैं। इंस्टीट्यूट जिस यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध होते हैं स्टूडेंट्स को उस यूनिवर्सिटी से डिग्री प्रदान की जाती है। किसी इंस्टीट्यूट में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए लिमिटेड सीट्स ही उपलब्ध होती हैं।
Eplainer: यूनिवर्सिटी एवं इंस्टीट्यूट में प्रमुख अंतर
किसी संस्थान और विश्वविद्यालय में आप आसानी से अंतर समझ सकते हैं। सबसे बड़ा अंतर यह है कि एक यूनिवर्सिटी स्वयं से स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान करने में सक्षम होते हैं, जबकि इंस्टीट्यूट अपने यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले स्टूडेंट्स को सम्बद्ध यूनिवर्सिटी से डिग्री प्रदान करते हैं। यूनिवर्सिटी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त होती है जबकि किसी संस्थान को सम्बद्ध यूनिवर्सिटी की ओर से मान्यता प्राप्त की जाती है। इसके अलावा किसी विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में हजारों की संख्या में छात्र होते हैं जबकि किसी संस्थान के पास केवल कुछ पाठ्यक्रमों में लिमिटेड सीट्स होती हैं और वे केवल उतनी ही सीटों पर स्टूडेंट्स को प्रवेश प्रदान कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।