WBSSC SLST Admit Card 2025: असिस्टेंट टीचर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां westbengalssc.com से करें डाउनलोड
वेस्ट बंगाल स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (WBSSC) की ओर से 2nd SLST(AT) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां देखें आसान स्टेप्स।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: वेस्ट बंगाल स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (WBSSC) की ओर से सेकंड स्टेट लेवल सिलेक्शन टेस्ट 2nd SLST(AT) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने 2nd SLST(AT) परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, अब वे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.westbengalssc.com पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 35,726 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। SLST 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड को दर्ज करना होगा।
इस दिन होगी परीक्षा
वेस्ट बंगाल स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से एसएलएसटी परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई जाएगी। कक्षा नौवीं से दसवीं की एसएलएसटी परीक्षा 07 सितंबर को और कक्षा ग्यारहवीं से बारहवीं की एसएलएसटी परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त यह परीक्षा केवल एक शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से लेकर 1.30 बजे तक संचालित की जाएगी।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.westbengalssc.com पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर “Assistant Teacher Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड को दर्ज करें।
- लॉगिन करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
सेकंड स्टेट लेवल सिलेक्शन टेस्ट में उम्मीदवारों से 60 अंकों के 60 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं किया गया है। इसके अलावा, सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें अपना नाम, रोल नबंर, परीक्षा की तिथि और समय आदि की जांच अच्छे से कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।