WBJEE Result Date 2025: कब और कहां चेक कर सकेंगे वेस्ट बंगाल जेईई रिजल्ट, चेक करें अपडेट
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) की ओर से पश्चिम बंगाल जेईई रिजल्ट 7 अगस्त को जारी किया जा सकता है। परिणाम जारी होने के बाद एग्जाम में भाग लेने वाले सभी स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन नंबर पासवर्ड दर्ज करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित की गई थी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE 2025) रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) की ओर से WBJEE Result 2025 7 अगस्त 2025 को घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर की जाएगी। नतीजे जारी होते ही इस परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स लॉग इन डिटेल दर्ज करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट एवं फाइनल आंसर की भी हो सकती है जारी
वेस्ट बंगाल रिजल्ट जारी होने के साथ ही इस एग्जाम में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी। नतीजों से के साथ ही या उससे पहले परीक्षा बोर्ड की ओर से फाइनल उत्तर कुंजी भी जारी की जा सकती है। ध्यान रखें कि फाइनल आंसर की अंतिम एवं सर्वमान्य होगी और उस पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकेगी।
स्कोरकार्ड कैसे कर सकेंगे डाउनलोड?
- वेस्ट बंगाल जेईई रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोर कार्ड डाउनलोड करना होगा।
काउंसिलिंग पर ये है अपडेट
पश्चिम बंगाल जेईई रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया जायेगा। स्टूडेंट्स तय तिथियों के अंदर काउंसिलिंग में भाग लेकर राज्य के सरकारी एवं प्राइवेट यूनिवर्सिटी/ कॉलेजों, सेल्फ फाइनेंस संस्थानों एडमिशन प्राप्त कर सकेंगे। प्रवेश इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी, फार्मेसी एवं आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में लिया जा सकेगा। संस्थानों में प्रवेश इस परीक्षा में प्राप्त रैंक के आधार पर दिया जायेगा।
सभी छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 27 अप्रैल 2025 को दो शिफ्ट में करवाया गया था। पहली पाली की परीक्षा मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित की गई थी। एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए छात्रों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।