WBJEE Result 2025: वेस्ट बंगाल जेईई रिजल्ट आज होगा जारी, स्कोरकार्ड wbjeeb.nic.in पर कर सकेंगे डाउनलोड
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) की ओर से वेस्ट बंगाल जेईई रिजल्ट आज जारी किया जायेगा। नतीजे जारी होते ही WBJEE 2025 Result Link ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर एक्टिव होगा। इसके बाद छात्र मांगी गई डिटेल दर्ज करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित हुई थी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE 2025) रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए आज का दिन निर्णायक है। पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) की ओर से WBJEE 2025 Result आज यानी 7 अगस्त को घोषित कर दिया जायेगा। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जारी किया जायेगा। नतीजे जारी होते ही परीक्षार्थी साइट पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड दर्ज करना होगा।
रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट हो सकती है जारी
परिणाम जारी होने के साथ ही बोर्ड की ओर से इस परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी की जा सकती है। आपको बता दें कि WBJEE 2025 परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित हुई थी। 9 मई को परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी हुई थी जिस पर 11 मई तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया गया था।
स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स
- स्टेप 1: वेस्ट बंगाल जेईई रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर विजिट करना होगा।
- स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 3: अब आपको एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा।
- स्टेप 4: इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोर कार्ड डाउनलोड करना होगा।
इन पाठ्यक्रमों में ले सकेंगे प्रवेश
वेस्ट बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के जरिये स्टूडेंट्स राज्य के सरकारी एवं प्राइवेट यूनिवर्सिटी/ कॉलेजों, सेल्फ फाइनेंस संस्थानों एडमिशन प्राप्त कर सकेंगे। प्रवेश इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी, फार्मेसी एवं आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में लिया जा सकेगा। एडमिशन के लिए सीट परीक्षा में प्राप्त रैंक के आधार पर प्रदान की जाएगी।
काउंसिलिंग शेड्यूल जल्द होगा जारी
पश्चिम बंगाल जेईई रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया जायेगा। स्टूडेंट्स तय तिथियों के अंदर काउंसिलिंग में भाग लेकर एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण कर पाएंगे। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।