Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WBJEE Result 2025: जल्द जारी हो सकता है वेस्ट बंगाल जेईई रिजल्ट, इन स्टेप्स से स्कोरकार्ड कर सकेंगे डाउनलोड

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 05:07 PM (IST)

    बंगाल ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन 2025 रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जारी किये जायेंगे। स्टूडेंट्स नतीजे जारी होने के बाद एप्लीकेशन नंबर पासवर्ड एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके रिजल्ट की जांच के साथ स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे।

    Hero Image
    WBJEE Result 2025 ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर होगा घोषित।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE 2025) में भाग लेने वाले छात्रों को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। परिणाम की घोषणा ऑनलाइन माध्यम से पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर की जाएगी। नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से लॉग इन डिटेल दर्ज करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट घोषित होने के साथ ही बोर्ड की ओर से परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजल्ट के बाद स्टार्ट होगी काउंसिलिंग

    पश्चिम बंगाल जेईई रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया जायेगा। स्टूडेंट्स तय तिथियों के अंदर काउंसिलिंग में भाग लेकर राज्य के सरकारी एवं प्राइवेट यूनिवर्सिटी/ कॉलेजों, सेल्फ फाइनेंस संस्थानों एडमिशन प्राप्त कर सकेंगे। प्रवेश इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी, फार्मेसी एवं आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में लिया जा सकेगा। संस्थानों में प्रवेश इस परीक्षा में प्राप्त रैंक के आधार पर दिया जायेगा।

    रिजल्ट कैसे कर सकेंगे चेक

    • वेस्ट बंगाल जेईई रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा।
    • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोर कार्ड डाउनलोड करना होगा।

    फाइनल उत्तर कुंजी भी हो सकती जारी

    आपको बता दें कि रिजल्ट जारी होने के साथ या उससे पहले फाइनल आंसर की भी जारी की जा सकती है। फाइनल आंसर की के आधार पर ही रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। ध्यान रखें कि फाइनल आंसर की पर किसी भी प्रकार से ऑब्जेक्शन दर्ज नहीं किया जा सकता है।

    आपको बता दें कि वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन 2025 का आयोजन 27 अप्रैल को दो शिफ्ट में करवाया गया था। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा संपन्न होने के बाद 9 मई को मॉडल आंसर की जारी की गई थी जिस पर 11 मई 2025 तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया गया था।

    यह भी पढ़ें- 12th एवं ग्रेजुएट युवा इन पदों पर पा सकते हैं सरकारी जॉब, भर्ती डिटेल, चयन प्रक्रिया सहित पूरी डिटेल यहां से करें चेक