Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WBJEE Counseling 2022 जल्द होगी शुरू, wbjeeb.nic.in पर पढ़ें पूरी जानकारी

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 09 Aug 2022 05:09 PM (IST)

    WBJEE Counseling 2022 काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। कोई भी उम्मीदवार जो पंजीकरण की प्री डिक्लेयर अवधि के भीतर पंजीकरण करने में विफल रहता है उन्हें किसी भी दौर में किसी भी सीट के आवंटन के लिए विचार नहीं किया जाएगा।

    Hero Image
    WBJEE काउंसिलिंग प्रक्रिया 2022 जल्द शुरू होने वाली है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। WBJEE Counseling 2022: वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (West Bengal Joint Entrance Examination Board WBJEEB) की ओर से आयेाजित होने वाली WBJEE counselling 2022 जल्द शुरू होगी। wbjeeb.nic.in पर जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार, जल्द ही काउंसिलिंग की तिथियों का ऐलान कर दिया जाएगा। अब ऐसे में जो , भी कैंडिडेट्स इस एग्जाम में क्वालिफाई हुए हैं, वे अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर सूचना प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे पोर्टल पर विजिट करते रहें, जिससे उन्हें तिथियों की जानकारी मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WBJEE काउंसलिंग के लिए जारी हुए नोटिस 2022 के अनुसार, काउंसलिंग दो फेज में आयोजित की जाएगी। इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी / फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए WBJEE-2022 रैंक धारकों के लिए फेज 1 की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। वहीं सेकेंड फेज की प्रक्रिया आर्किटेक्चर कोर्स में प्रवेश के इच्छुक और डब्ल्यूबीजेईई 2022 रैंक होल्डर के लिए आयोजित की जाती है। WBJEEB ने फेज 1 की काउंसलिंग के लिए नियम जारी कर दिए हैं और सेकेंड दौर की काउंसलिंग के लिए नियम और मानदंड अलग से जारी किए जाएंगे।

    काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। कोई भी उम्मीदवार जो पंजीकरण की प्री डिक्लेयर अवधि के भीतर पंजीकरण करने में विफल रहता है, उन्हें किसी भी दौर में किसी भी सीट के आवंटन के लिए विचार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क भी देना होगा, जो गैर-वापसी योग्य है।

    इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

    WBJEE काउंसलिंग के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को WBJEE-2022 के लिए अपना आवेदन नंबर / रोल नंबर और रैंक प्रदान करने की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही, उनकी योग्यता स्ट्रीम के अनुसार शैक्षणिक जानकारी, जिसमें उत्तीर्ण स्थिति, पूर्ण अंक और कक्षा 10 में प्राप्त अंक, उत्तीर्ण स्थिति, कुल पूर्ण अंक और कक्षा 12 में कुल अंक प्राप्त किए, और कक्षा 12 में उत्तीर्ण स्थिति, पूर्ण अंक और प्राप्त अंक सहित अन्य डिटेल्स होगी।