Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WBJEE 2025 Schedule Out: 22 जनवरी से करें पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन, ये रही अन्य डिटेल

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 05:16 PM (IST)

    WBJEE 2025 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के पुरुष आवेदकों को 500 रुपये बतौर शुल्क देना होगा। वहीं जनरल श्रेणी की महिला को 400 और और थर्ड जेंडर व ...और पढ़ें

    Hero Image
    WBJEE 2025 Schedule Out: 23 फरवरी, 2025 तक आवेदन पत्र किए जाएंगे स्वीकार

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (West Bengal Joint Entrance Examinations Board, WBJEEB) की ओर से WBJEE के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी टाइमटेबल के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 22 जनवरी, 2025 से स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://wbjeeb.nic.in/ पर जाकर 23 फरवरी, 2025 तक अप्लाई कर पाएंगे। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे, इसलिए उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। इसके तहत, बोर्ड की ओर से 25 फरवरी, 2025 को करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 27 फरवरी, 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर पाएंगे। 27 तारीख बीतने के बाद कोई भी करेक्शन नहीं किया जाएगा।

    पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां

    पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन की शुरुआती तिथि- 22 जनवरी, 2025

    पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख- 23 फरवरी, 2025

    पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म में करेक्शन की आखिरी तारीख- 27 फरवरी, 2025

    पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 17 अप्रैल, 2025

    पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम पेपर 1 का आयोजन- 27 अप्रैल, 2025 सुबह 11 बजे से 1 बजे तक

    पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम पेपर 2 का आयोजन- 27 अप्रैल, 2025 दोपहर 2 से 4 बजे तक

    पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट- तिथि बाद में जारी की जाएगी

    पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 27 अप्रैल, 2025 को आयोजित किया जााएगा। WBJEE 2025 एग्जाम दो पालियों में कंडक्ट कराया जाएगा। पेपर I पहली पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरी पाली में II पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 17 फरवरी, 2025 को जारी किए जाएंगे। हालांकि, यह सभी डेट्स अस्थायी हैं। इसका मतलब यह है कि इनमें बदलाव हो सकता है। 

    WBJEE 2025 Registration के लिए इन आसान  स्टेप्स को करें फॉलो

    एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को WBJEEB की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर WBJEE 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा। अब खुद को रजिस्टर करें और अकाउंट में लॉगइन करें। आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें। अब आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।