WBJEE 2023: आज ही कर लें पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन, इस लिंक से करें अप्लाई
WBJEE 2023 Application पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लीकेशन विंडो शुक्रवार 20 जनवरी 2023 को बंद हो जाएगी। परीक्षा में सम्मिलित होने के ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क। WBJEE 2023 Application: पश्चिम बंगाल में स्थित राज्य विश्वविद्यालय, कॉलेजों और अन्य संस्थानों में इस साल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी, फार्मेसी और आर्किटेक्चर कोर्सेस में दाखिला लेने की योजना बना रहे रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। पश्चिम बंगाल के संस्थानों में इन कोर्सेस में दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डब्ल्यूबीजेईई) का आयोजन किया जाएगा। इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानि शुक्रवार, 20 जनवरी 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, तकनीकी समस्याओं से बचने के लिए जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।
WBJEE 2023: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए इस लिंक से करें अप्लाई
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर रहे पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एग्जामिनेशंस बोर्ड (डब्ल्यूबीजेईईबी) की आधिकारिक वेबसाइट, wbjeeb.nic.in पर एक्टिव किए गए लिंक के माध्यम से या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के पेज पर जाकर अप्लाई करना होगा। इस दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 500 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, पश्चिम बंगाल राज्य के मूल निवासी आरक्षित वर्गों जैसे एससी, एसटी, ओबीसी ए और बी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये ही है।
बता दें दि डब्ल्यूबीजेईईबी पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2023 को शुरू की थी। निर्धारित अंतिम तिथि और शुल्क के साथ पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को ही प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों को अप्लीकेशन लास्ट डेट से पहले सबमिट कर लेना चाहिए। दूसरी तरफ, बोर्ड द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल 2023 को किए जाने की घोषणा की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।