Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WBBSE Madhyamik Result 2020: पश्चिम बंगाल बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 86.34% परीक्षार्थी सफल

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jul 2020 12:51 PM (IST)

    WBBSE Madhyamik Result 2020 पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 में बंगाल के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। यहां के कुल 96.59 स्टूडेंट्स सफल हुए ...और पढ़ें

    Hero Image
    WBBSE Madhyamik Result 2020: पश्चिम बंगाल बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 86.34% परीक्षार्थी सफल

    WBBSE Madhyamik Result 2020: पश्चिम बंगाल बोर्ड ने अपने शेड्यूल के मुताबिक 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड ने ठीक 10 बजे रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट wbbse.nic.in पर किया है।ऐसे में जो भी परीक्षार्थी 10वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार लगभग 10 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने एग्जाम में शामिल हुए थे। अब यह छात्र-छात्राएं अपना परिणाम देख पाएंगे। इस बार कुल 86.34% परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इसके तहत बंगाल में कुल 96.59 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। वहीं कोलकाता में पास प्रतिशत 91.07 है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी देखें: WBBSE 10th Result 2020: लड़कों ने पीछे छोड़ा लड़कियों को

    इसके अलावा पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन द्वारा डब्ल्यूबीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा 17 जुलाई को की जाएगी। पश्चिम बंगाल बोर्ड के 10 वीं कक्षा के परिणाम केवल आधिकारिक परिणाम पोर्टल के अलावा जागरण जोश डॉट कॉम (jagranjosh.com) पर जारी किया जाएगा।

     

    माध्यमिक रिजल्ट 2020 जागरणजोश पर यहां देखें

     

    यह भी देखें: पश्चिम बंगाल बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, wbbse.nic.in छात्र ऐसे कर पाएंगे चेक

    डब्ल्यूबीबीएसई माध्यमिक 10वीं रिजल्ट 2020: ऐसे करें चेक (WBBSE Madhyamik Result 2020: How to Check)

    छात्र-छात्राएं सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, wbbse.nic.in या wbresults.nic.in पर जाएं। इसके बाद यहां पश्चिम बंगाल WBBSE माध्यमिक परिणाम 2020 ’पढ़ने वाले होमपेज पर दिए लिंक पर क्लिक करें। अब यहां पूछी गई सारी डिटेल एंटर करें। इसके बाद आपका WBBSE माध्यमिक परिणाम 2020 स्क्रीन पर दिखने लगेगा। रिजल्ट डाउनलोड करें आगे के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।

    WBBSE ने 10वीं की परीक्षाएं 18 से 27 फरवरी के बीच आयोजित कराई थीं। वहीं वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हॉयर एजुकेशन सेकेंड्री एजुकेशन ने 12वीं की परीक्षाएं 12 से 27 फरवरी के बीच कराई थीं। इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल 10,15,888 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं कुल 5,76,009 छात्राएं शामिल हुई थीं। इसके अलावा साल 2019 में माध्यमिक रिजल्ट की घोषणा 21 मई 2020 को जारी किया गया था। इस साल परीक्षा का प्रतिशत 86.07% रहा था। वहीं 10वीं की परीक्षा में महामदपुर देशप्रीत विद्यापीठ के सौगत दास ने पश्चिम बंगाल कक्षा 10 की परीक्षा में 700 में से 694 अंक प्राप्त कर प्रथम रैंक हासिल की थी।

    इस बार परीक्षा परिणाम जारी होने में कोविड-19 संक्रमण के कारण देरी हो रही है। वहीं पश्चिम बंगाल बोर्ड के अलावा देश के तमाम राज्यों ने 10वीं और 12वीं के नतीजे देरी से जारी किए हैं। इनमें यूपी, राजस्थान, सहित अन्य कई राज्य हैं।