Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WB NEET UG 2023 Counselling: आज जारी होगी पश्चिम बंगाल नीट यूजी राउंड वन सीट आवंटन सूची, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sat, 05 Aug 2023 02:53 PM (IST)

    WB NEET UG 2023 Counselling पश्चिम बंगाल नीट यूजी राउंड वन सीट आवंटन सूची जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को 7 अगस्त से 9 अगस्त तक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आवश्यक दस्तावेजों फीस और बांड के साथ आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट कर सकेंगे। काउंसिलिंग से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।

    Hero Image
    WB NEET UG 2023 Counselling: पश्चिम बंगाल नीट यूजी राउंड वन सीट आवंटन सूची आज होगी रिलीज। (image-freepik)

    एजुकेशन डेस्क। WB NEET UG 2023 Counselling: पश्चिम बंगाल नीट यूजी राउंड वन सीट आवंटन सूची आज, 05 अगस्त, 2023 को जारी की जाएगी। डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, कोलकाता (Department of Health and Family Welfare, DHFW Kolkata) आज शाम 4 बजे के बाद WB नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी पहले दौर की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी। सूची रिलीज होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbmcc.nic.in पर इसकी जांच कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal NEET UG Counselling 2023 Result: इस तारीख तक कॉलेज में करना होगा रिपोर्ट

    पश्चिम बंगाल नीट यूजी राउंड वन सीट आवंटन सूची जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को 7 अगस्त से 9 अगस्त तक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आवश्यक दस्तावेजों, फीस और बांड के साथ आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट कर सकेंगे।

    West Bengal NEET 2023 Counselling: काउंसिलिंग में इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

    नीट 2023 एडमिट कार्ड, नीट स्कोर कार्ड, आवंटन पत्र, कक्षा 10 और कक्षा 12 की मार्कशीट, आयु प्रमाण, अधिवास प्रमाणपत्र, वैध पहचान प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र (यदि कोई हो), पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र (यदि कोई हो)

    शुल्क भुगतान पर्ची

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुतािक, राज्य में कुल 4,000 एमबीबीएस सीटें और 550 बीडीएस की सीटें पश्चिम इस काउंसिलिंग प्रक्रिया माध्यम से भरी जाएंगी। बता दें कि पश्चिम बंगाल नीट यूजी 2023 काउंसलिंग का आयोजन राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस प्रोगाम में दाखिले के लिए आयोजित की जा रही है।

    WB NEET UG 2023 Counselling: How to check: पश्चिम बंगाल नीट यूजी पहले राउंड का रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- wbmcc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद यूजी मेडिकल और डेंटल काउंसलिंग टैब पर क्लिक करें। इसके बाद, राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम के लिंक पर क्लिक करें। अब अपना नाम और रोल नंबर जांचें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।