Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टर गिरीश कर्नाड का निधन, VTU ने स्थगित की परीक्षा, जल्द जारी की जाएगी नई डेटशीट

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Tue, 11 Jun 2019 08:58 AM (IST)

    Visveswaraya Technological University ने एक्टर गिरीश कर्नाड के निधन पर शोक जताया है। यूनिवर्सिटी की तरफ से आज से शुरू होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

    एक्टर गिरीश कर्नाड का निधन, VTU ने स्थगित की परीक्षा, जल्द जारी की जाएगी नई डेटशीट

    एक्टर गिरीश कर्नाड के निधन पर Visveswaraya Technological University (VTU)ने भी शोक जताया है। यूनिवर्सिटी की परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं। बता दें कि यूनिवर्सिटी में आज (सोमवार) से परीक्षा शुरू होनी थी। यूनिवर्सिटी ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी है। अब परीक्षा कब होगी इस बात की भी आधिकारिक तौर पर यूनिवर्सिटी की तरफ से घोषणा कर दी जाएगी। परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक सोमवार दोपहर 1.30 बजे से परीक्षा शुरू होनी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिल नाडू सरकार की तरफ से भी गिरीश कर्नाड के निधन के शोक में स्कूल, कॉलेज और सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने की घोषणा की गई है। आपको बता दें कि 81 वर्षीय कर्नाड का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को बेंगलुरु में निधन हो गया। वह एक बहुआयामी व्यक्तित्व थे उन्होंने कई नाटकों और फिल्मों में अभिनय किया उन्हें आलोचकों की भी प्रशंसा मिली कन्नड़ में लिखे गए उनके नाटकों का अंग्रेजी और कई भारतीय भाषाओं में भी अनुवाद किया गया है। राष्ट्रपति और पीएम समेत राजनीति, कला और फ़िल्म जगत के लोगों ने गिरीश कर्नाड़ के निधन पर शोक जताया और श्रद्धांजलि दी।

    गिरीश कर्नाड को 'मालगुडी डेज' के स्वामी के पिता को तौर पर खूब याद किया जाता है। वह बहुआयामी प्रतिभा के धनी थी। साठ के दशक में उन्होंने नाटक लिखना शुरू किया और सत्तर के दशक में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। गिरीश ने दक्षिण भारत के लगभग सभी भाषाओं के सिनेमा में काम किया है। बॉलीवुड में वो आखिरी बार सलमान खान के साथ "टाइगर जिंदा है" में नज़र आये थे। इसमें उन्होंने रॉ चीफ का किरदार निभाया था। कर्नाटक सरकार ने गिरीश कर्नाड़ को श्रद्धांजलि देने के लिए तीन दिन का शोक घोषित किया है।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप