वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीजी में कोटा से नामांकन के लिए आज से लिए जाएंगे आवेदन
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए छात्र 20 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन पीजी विभाग और कॉलेजों में जमा होंगे जिन्होंने ऑनलाइन नामांकन किया है। कोटा के तहत नामांकन 25 सितंबर तक पूरा होने पर 27 सितंबर को ऑन द स्पॉट नामांकन के लिए पोर्टल खोला जाएगा।

जागरण संवाददाता, आरा(भोजपुर)। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) के नए सत्र 2025-27 में कोटा से नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं मंगलवार (16 सितंबर) से भौतिक रूप से सभी पीजी विभाग और पीजी की पढ़ाई करने वाले कॉलेजों में आवेदन जमा करेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर सुनिश्चित की गई है।
बता दें कि आवेदन वहीं छात्र-छात्राएं पीजी विभाग और कॉलेजों में जमा करेंगे, जो पीजी में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन नामांकन किए हैं। कॉलेज और पीजी की पढ़ाई करने वाले कॉलेज 23 और 24 सितंबर को छात्र-कल्याण कार्यालय में अंतिम रूप से चयनित आवेदन को जमा करेंगे। इसके बाद छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के नाम को पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा।
इसके बाद संबंधित अभ्यर्थी नामांकन शुल्क जमा करेंगे और विभाग में कागज जमा करेंगे। बताते चलें कि पीजी में कुल सीट के करीब नौ प्रतिशत सीटों पर कोटा के तहत नामांकन होता है।
इसका निर्णय सोमवार को परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया। नामांकन समिति के सदस्य प्रो. अवध बिहारी सिंह ने बताया कि पीजी में नामांकन के लिए दूसरी मेधा सूची से 82 प्रतिशत नामांकन हुआ है। इसके बाद कोटा के तहत नामांकन लेने का निश्चय किया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने की। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संचालित करने पर जोर दिया। बैठक में कुलसचिव प्रो. रामकृष्ण ठाकुर, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनवर इमाम, प्रो. कुंदन कुमार सिंह, प्रो. अवध बिहारी सिंह, प्रधानाचार्या प्रो. आभा सिंह, प्रधानाचार्य प्रो. नवीन कुमार, प्रधानाचार्य प्रो. कृष्ण कांत सिंह, डा. शशि भूषण देव, डा. दीपक मांझी आदि शामिल थे।
22 विषयों में कुल 82 प्रतिशत हुआ है नामांकन
पीजी के विभिन्न 22 विषयों में कुल 82 प्रतिशत नामांकन हुआ है। पीजी इतिहास विभाग में 220 सीटों में 188 नामांकन हुआ है। वहीं पीजी अंग्रेजी विभाग में 52 में 45 और राजनीतिशास्त्र में कुल 138 में से 127 सीटों पर नामांकन हुआ है। इस तरह से अन्य विषयों में अधिकांश सीटों पर नामांकन हो चुका है। तीन सितंबर को दूसरी मेधा सूची जारी की गई थी। इसमें कला, है विज्ञान व वाणिज्य संकाय में में नामांकन के लिए कुल 622 छात्र -छात्राओं का नाम जारी किया गया है।
पीजी में ऑन द स्पॉट के तहत 27 सितंबर को खुलेगा पोर्टल
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) के नए सत्र 2025-27 में आन द स्पॉट के तहत नामांकन के लिए 27 सितंबर को पोर्टल खुलेगा। छात्र कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगर पीजी में कोटा के तहत नामांकन प्रक्रिया 25 सितंबर तक खत्म हो जाती है तो विश्वविद्यालय ऑन द स्पॉट के तहत नामांकन के लिए पोर्टल खोल देगा। कोटा में नामांकन के बाद शेष बची सीटों पर ऑन द स्पॉट के तहत नामांकन होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।