Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CGBSE Result 2023: छत्तीसगढ़ 12वीं में विधि ने किया टॉप, पढ़ें टॉपर का इंटरव्यू

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Wed, 10 May 2023 12:48 PM (IST)

    CGBSE Result 2023 छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं एवं कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त आकर सकते हैं। बारहवीं बोर्ड परीक्षा में विधि ने राज्य में टॉप किया गया है।

    Hero Image
    CGBSE Result 2023, विधि ने किया 12वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप।

    CGBSE Result 2023: छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा घोषित कर दिया गया है। जिन छात्रों ने छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाओं में भाग लिया है वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in एवं results.cg.nic.in पर जाकर अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों ने अपना रोल नंबर एवं कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। रिजल्ट घोषित होने के साथ ही बोर्ड की ओर से टॉपर्स के नाम की भी घोषणा कर दी गयी है। छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं में विधि ने राज्य में टॉप किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CGBSE Result 2023: टॉप करने के बाद विधि ने जताई खुशी

    सीजी बोर्ड 12th में विधि ने 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करके राज्य में टॉप किया है। टॉप करने के बाद विधि ने अपनी खुशी जाहिर की है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने टॉपर बनने के लिए शुरुआत से ही तैयारी शुरू कर दी थी। सभी विषयों पर मैंने बराबर ध्यान दिया। उन्होंने एक दिन में 7 से 8 घंटे तक पढ़ाई की। उन्होंने बताया की जो स्टूडेंट्स आने वाले समय में परीक्षा देने वाले हैं वे अपनी पढ़ाई का बिल्कुल भी स्ट्रेस न लें। इसके साथ उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि स्टूडेंट्स को पूरी नींद लेनी चाहिए और रात को ज्यादा जागना नहीं चाहिए। इसके साथ परिवार वाले भी स्टूडेंट्स पर पढ़ाई का ज्यादा प्रेशर न दें। विधि आने वाले समय में आईएएस बनना चाहती हैं। 

    CGBSE Result 2023: 10वीं में राहुल ने किया राज्य में टॉप

    सीजी बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट साथ में जारी किया गया है। बोर्ड की ओर से 10वीं रिजल्ट घोषित करने के साथ ही टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी कर दी गयी है। 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में राहुल यादव ने राज्य में टॉप किया है। इसके अलावा सिकंदर यादव और प्रीती यादव को भी टॉपर्स की लिस्ट में जगह मिली है। इन सभी स्टूडेंट्स ने राज्य में टॉप करने पर अपनी खुशी जाहिर की है।

    comedy show banner
    comedy show banner