Uttarakhand Board Result 2023: यूके बोर्ड 10th, 12th परिणाम जल्द हो सकता है घोषित, देखें लेटेस्ट डिटेल
Uttarakhand Board Result 2023 उत्तराखंड बोर्ड की ओर से जल्द ही कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट या एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट की जांच कर सकेंगे।

Uttarakhand Board Result 2023: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10th एवं 12th दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है। बोर्ड की ओर से 10th और 12th क्लास का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in जारी किया जाएगा। रिजल्ट प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं को रोल नंबर एवं कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना होगा। इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड 10वीं एवं 12वीं कक्षा में लगभग 2.59 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया था।
Uttarakhand Board 10th, 12th Result 2023: 2.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को है परिणाम जारी होने के इंतजार
उत्तराखंड बोर्ड 10th, 12th की परीक्षाओं में इस वर्ष 2.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी जिसमें से कक्षा दसवीं में 1.32 लाख स्टूडेंट्स एवं बारहवीं में 1.27 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षाओं में भाग लिया था। इन सभी स्टूडेंट्स को अपना परिणाम जारी होने के इंतजार है जो जल्द ही समाप्त हो सकता है। उत्तराखंड 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 16 मार्च से 6 अप्रैल 2023 तक किया गया था।
Uttarakhand Board Result 2023: वेबसाइट के साथ एसएमएस से भी प्राप्त कर सकेंगे रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट 2023 घोषित होने पर उम्मीदवार अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त सकेंगे। रिजल्ट जारी होने पर उसका लिंक वेबसाइट के होम पेज पर एक्टिवेट हो जायेगा जिस पर क्लिक करके आपको रोल नंबर एवं कैप्चा कोड दर्ज करना होगा जिससे आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा। वेबसाइट के अलावा आप एसएमएस द्वारा भी अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। एसएमएस से कक्षा 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए आपको UK10{स्पेस}रोल नंबर, एवं 12वीं का रिजल्ट प्राप्त करने के लिए UT12{स्पेस}रोल नंबर लिखकर 5676750 पर भेजना होगा। कुछ समय पश्चात आपका परिणाम आपके इनबॉक्स में भेज दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।