Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UTET Answer Key 2024 OUT: रिलीज हुई उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा आंसर-की, ये है चेक करने का आसान तरीका

    Updated: Tue, 29 Oct 2024 10:33 AM (IST)

    उत्तराखंड टीईटी परीक्षा का आयोजन 24 अक्टूबर 2024 को किया गया था। अब परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की रिलीज कर दी है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि तय की गई समय सीमा के भीतर उन्हें ऑब्जेक्शन दर्ज कराना होगा। इसके बाद कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर उम्मीदवार विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर करें डाउनलोड

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा आंसर-की जारी हो चुकी है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) ने आयोजित हुए टीईटी एग्जाम के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर रिलीज कर दी है। एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फाॅलो करके उत्तरकुंजी को देखा जा सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Steps to download UTET answer key 2024: उत्तराखंड टीईटी प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए ये हैं सिंपल स्टेप्स

    उत्तराखंड टीईटी उत्तर कुंजी 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं। अब, होमपेज पर विभागीय परीक्षा/यूटीईटी टैब पर क्लिक करें। UTET 2024 अनंतिम उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें। उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी। उत्तर कुंजी जांचें और डाउनलोड करें। अब अगर कोई ऑब्जेक्शन है तो उसे दर्ज कराएं। इसके बाद, समर्थन में सहायक दस्तावेज प्रदान करें। अब आपके सामने प्रिंटआउट खुलकर आ जाएगा।

    13 नवंबर तक दर्ज कराएं आपत्ति 

    उत्तरकुंजी डाउनलोड करने के बाद आवेदक यह चेक कर लें कि उन्हें अगर किसी उत्तरकुंजी पर कोई ऑब्जेक्शन है तो वे इसके लिए चुनौती दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आवेदकों को निर्धारित प्रारूप में 13 नवंबर (शाम 5.00 बजे) तक अपने ऑब्जेक्शन दर्ज कराने होंगे। आवेदकों को अपनी आपत्तियांsecyutet@gmail.com पर भेजना होगा। अभ्यर्थी एक बात का ध्यान रखें निर्धारित डेडलाइन के भीतर अपने ऑब्जेक्शन दर्ज करा दें, क्योंकि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई चुनौती स्वीकार नहीं की जाएगी। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। 

    UTET Exam 2024: 24 अक्टूबर को हुआ था एग्जाम

    उत्तराखंड टीचर एलिबिलिटी टेस्ट का आयोजन 24 अक्टूबर, 2024 को किया गया था। यह परीक्षा दो पालियों में हुई थी। पहली शिफ्ट सुबह 10 से 12: 30 बजे के बीच हुआ था। दूसरी पाली 2 बजे से 4.30 बजे तक कराई गई थी। परीक्षा में दो पेपर शामिल थे। अब इसी परीक्षा के लिए उत्तरकुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है, जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करके डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के बाद एक्सपर्ट पैनल की ओर से विचार किया जाएगा। इसके बाद फाइनल उत्तरकुंजी और परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी नतीजो की जांच पोर्टल् पर देख सकेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।