Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UTET 2024: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जल्द कर लें अप्लाई

    Updated: Thu, 15 Aug 2024 09:15 AM (IST)

    उत्तराखंड टीईटी 2024 परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। इससे आप अंतिम डेट्स में होने वाली समस्या से बच सकते हैं। एप्लीकेशन ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ukutet.com पर या इस पेज पर दिए लिंक से भरा जा सकता है। आवेदन पत्र भरने के बाद अभ्यर्थी एप्लीकेशन शुल्क 19 अगस्त तक जमा कर सकते हैं।

    Hero Image
    UTET 2024: उत्तराखंड टीईटी के लिए यहां से भरें फॉर्म।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET) 2024 में भाग लेने की सोच रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। UTET 2024 Application Form भरने की लास्ट डेट 17 अगस्त 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके हैं वे तुरंत ही ऑनलाइन फॉर्म भर लें, इससे आप अंतिम समय में होने वाले समस्या से बच सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप्लीकेशन फॉर्म उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट ukutet.com पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पेपर 1 एवं पेपर 2 के लिए निर्धारित पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

    आवेदन करने की स्टेप्स

    • यूटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2024 भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी UTET-2024 Applicant Login में क्रेडेंशियल दर्ज कर अन्य डिटेल, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर आदि अपलोड करें।
    • इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से सबमिट किये गए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    UTET 2024 Online Form Link

    एप्लीकेशन फीस

    जनरल, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों एक पेपर के लिए 600 रुपये और दोनों पेपर्स के लिए आवेदन करने पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। इसी प्रकार एससी, एसटी, निःशक्तजन वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 300 रुपये और दोनों परीक्षाओं में भाग लेने के लिए फॉर्म भरने पर 500 रुपये जमा करने होगा।

    आवेदन में कर सकेंगे संशोधन

    अगर किसी उम्मीदवार से आवेदन पत्र भरने के किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो वे उसमें संशोधन कर सकेंगे। करेक्शन विंडो UBSE की ओर से 20 अगस्त से ओपन की जाएगी जो 22 अगस्त 2024 तक खुली रहेगी।

    यह भी पढ़ें- HPSC PGT Vacancy 2024: हरियाणा पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, टीचर बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थी तुरंत कर लें अप्लाई

    comedy show banner
    comedy show banner