उर्दू-बांग्ला टीईटी अभ्यर्थियों का जेेडीयू कार्यालय पर प्रदर्शन, रिजल्ट जारी करने की मांग, आत्मदाह करने की धमकी
पटना में बुधवार को उर्दू-बांग्ला टीईटी के अभ्यर्थियों ने जेडीयू कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों कह रहे है कि पिछले 10 साल से रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब तक उन्हें केवल आश्वासन ही मिला है।लेकिन दस सालों में ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

डिजिटल डेस्क, पटना। पटना में बुधवार को उर्दू-बांग्ला टीईटी के अभ्यर्थियों ने जेडीयू कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों कह रहे है कि पिछले 10 साल से रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें केवल आश्वासन ही मिला है। अभ्यर्थी आत्मदाह करने की धमकी भी दे रहे है।
अभ्यर्थी नारेबाजी के बाद जेडीयू दफ्तर का गेट बंद कर दिया गया है और उसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने बताया कि, 2013 में एग्जाम हुआ था। जिसके बाद से 12 हजार उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित किया गया था, लेकिन बाद में अचानक सभी को फेल कर दिया गया। बार-बार सरकार रिजल्ट जारी करने की बात कहती है, लेकिन दस सालों में ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
अभ्यर्थियों का कहना है कि, तीन साल पहले ही बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सरकारी वकील से इस मामले पर राय मांगी थी। जो उम्मीदवारों के पक्ष में निर्णय आया था। इसके बाद शिक्षा विभाग के निदेशक ने 5 फीसदी कट-ऑफ कम कर रिजल्ट जारी करने का आदेश भी दिया। पर इसके बाद भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अब तक परिणाम घोषित नहीं किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।