Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPTET 2023: जारी नहीं हुई है उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की अधिसूचना, बेसिक शिक्षा विभाग ने दी जानकारी

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Mon, 22 May 2023 11:31 AM (IST)

    UPTET 2023 Notification उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से रविवार 21 मई 2023 को जारी किए गए फेक न्यूज अलर्ट के मुताबिक UPTET परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। विभाग ने एक निजी पोर्टल पर प्रकाशित खबर का खण्डन किया।

    Hero Image
    UPTET 2023 Notification: विभाग ने अधिसूचना जारी किए जाने की तिथि को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी।

    UPTET 2023 Notification: यूपीटीईटी 2023 की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों का नोटिफिकेशन का इंतजार फिलहाल जारी है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने कहा है कि इस साल की यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी 2023 की अधिसूचना अभी जारी नहीं की गई है। विभाग द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से रविवार, 21 मई 2023 को जारी किए गए फेक न्यूज अलर्ट के मुताबिक UPTET परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। बता दें कि विभाग द्वारा एक निजी पोर्टल पर प्रकाशित यूपी टीईटी 2023 नोटिफिकेशन जारी होने की खबर का खण्डन करते हुए ट्वीट रविवार को किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPTET 2023 Notification: कब जारी होगी उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा की अधिसूचना?

    हालांकि, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा भले ही अधिसूचना कर दिए जाने और परीक्षा का आयोजन अगस्त में किए जाने की भ्रामक खबर का खण्ड कर दिया हो, लेकिन विभाग की तरफ से यूपीटीईटी 2023 नोटिफिकेशन जारी किए जाने या परीक्षा की संभावित तिथि को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। बात करें पिछली परीक्षा की तो वर्ष 2021 की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 से 28 अक्टूबर 2021 तक चली थी और परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी, यानी परीक्षा से तीन माह पहले नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

    यह भी पढ़ें- UP Gram Panchayat Adhikari Recruitment: उत्तर प्रदेश में 1468 ग्राम पंचायत अधिकारियों की भर्ती अधिसूचना जारी

    UPTET Notification 2023: अधिसूचना जारी होने के बाद शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

    उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की अधिसूचना जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन परीक्षा पोर्टल, updeled.gov.in पर किए जा सकेंगे। हालांकि, किसी भी प्रकार के अन्य अपडेट के लिए उम्मीदवार उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, updeled.gov.in पर भी नजर रखें।

    यह भी पढ़ें- BARC Recruitment 2023: आज है भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में 4374 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन का अंतिम दिन

    comedy show banner
    comedy show banner