Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC PET Answer Key 2023: फौरन दर्ज कराएं यूपी पीईटी परीक्षा की आंसर-की पर आपत्ति, आज है अंतिम तिथि

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Wed, 15 Nov 2023 12:47 PM (IST)

    UPSSSC PET Answer Key 2023 उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न पर शिकायत दर्ज कराने के लिए 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। कैंडिडेट्स इस बात को न भूलें क ...और पढ़ें

    Hero Image
    UPSSSC PET Answer Key 2023: फौरन दर्ज कराएं यूपी पीईटी परीक्षा की आंसर-की पर आपत्ति।

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। UPSSSC PET Answer Key 2023: यूपी पीईटी परीक्षा आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की आज अंतिम तिथि है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएसी) की ओर से आज, 15 नवंबर, 2023 को परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की आपत्ति विंडो को बंद कर दिया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि अगर उन्हें ऑब्जेक्शन दर्ज कराना है तो वे फौरन ऐसा कर दें। आज के बाद फिर उन्हें दूसरा मौका नहीं मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करके लॉग इन करके आपत्तियां उठानी होगी। इसके बाद, फिर उन्हें उस प्रश्न का चयन करना होगा, जिसके उत्तर से वे संतुष्ट नहीं हैं। अब ड्रॉप डाउन मेन्यू में, उस प्रकार की शिकायत का चयन करें, जिसके लिए वे दर्ज कराना चाहते हैं।

    UPSSSC PET Answer Key 2023: आपत्ति दर्ज कराने के लिए जमा करना होगा ये शुल्क 

    उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न पर शिकायत दर्ज कराने के लिए 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

    कैंडिडेट्स इस बात को न भूलें कि उम्मीदवार अपनी आपत्ति केवल यूपीएसएसएससी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। साथ ही निर्धारित अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    UPSSSC PET Answer Key 2023: 28 और 29 अक्टूबर को हुई थी परीक्षा

    यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर, 2023 को किया गया था। वहीं, हाल ही में आंसर-की रिलीज की गई थी, जिसके लिए ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की लास्ट डेट आज खत्म हो रही है। आयोग आज के बाद एक्सपर्ट पैनल से ऑब्जेक्शन की जांच कराएगा। इसके बाद ही फाइनल आंसर-की और परिणामों की घोषणा कर देगा। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि अंतिम उत्तर कुंजी और नतीजों की तारीख से जुड़ी ज्यादा जानकारी लेने के लिए पोर्टल पर विजिट करते रहें।   

    यह भी पढ़ें: UPSSSC PET Answer Key 2023 OUT: यूपीएसएसएससी पीईटी आंसर की जारी, सभी सेटों की उत्तर कुंजी यहां से करें डाउनलोड