Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC PET Admit Card 2023: आज जारी हो सकते हैं पीईटी एडमिट कार्ड आज, टेस्ट के दिन उत्तर प्रदेश के स्कूल बंद

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Tue, 17 Oct 2023 07:38 AM (IST)

    UPSSSC PET Admit Card 2023 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा यूपी पीईटी 2023 में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र आज यानी मंगलवार 17 अक्टूबर को जारी किए जा सकते हैं। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर नजर बनाए रखें। सरकार ने UP PET के लाखों उम्मीदवारों की संख्या चलते 35 जिलों में स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है।

    Hero Image
    UPSSSC PET Admit Card 2023: प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 15 दिन पहले जारी किए जाते हैं।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। UPSSSC PET Admit Card 2023: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2023 के लिए पंजीकरण किए 40 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा यूपी पीईटी 2023 में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र आज यानी मंगलवार, 17 अक्टूबर को जारी किए जा सकते हैं। आयोग द्वारा यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड 2023 जारी किए जाने किए जाने की तिथि का एलान नहीं किया गया है, लेकिन पिछले वर्ष के पैटर्न के आधार पर प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 15 दिन पहले जारी किए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश पीईटी 2023 का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर को किए जाने की घोषणा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा की गई है। ऐसे में इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को यूपी पीईटी एडमिट कार्ड 2023 कभी भी जारी किए जा सकते हैं। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर नजर बनाए रखें।

    बता दें कि यूपी सरकार के और संगठनों में समूह ग पदों की वर्ष 2023-24 के दौरान सभी भर्तियों की चयन प्रक्रिया के एक ही पहले चरण के तौर पर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2023 का आयोजन किया जाना है। परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की जानकारी उम्मीदवार UPSSSC PET 2023 नोटिफिकेशन में दिए गए सिलेबस के माध्यम से ले सकते हैं।

    UPSSSC PET Admit Card 2023: परीक्षा तारीखों पर उत्तर प्रदेश के School रहेंगे बंद

    दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश सरकार ने UP PET 2023 में सम्मिलित होने वाले लाखों उम्मीदवारों की संख्या चलते राज्य के 35 जिलों में स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है। इन जिलों के सभी स्कूलों को परीक्षा तिथि 28 व 29 अक्टूबर को बंद रखा जाएगा। पिछले वर्ष इस परीक्षा के लिए 47.68 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था और टेस्ट में 37.34 लाख उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे।

    यह भी पढ़ें - UP School Closed: उत्तर प्रदेश के स्कूलों में इस तारीख को रहेगी छुट्टी, जानिए डेट और कारण