Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UPSSSC PET Admit Card 2023: जारी हुए यूपी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा एडमिट कार्ड, ये रहा Download लिंक

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 07:27 AM (IST)

    UPSSSC PET Admit Card 2023 Download Link उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड ईमेल से भेजे जाने के बाद अब आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से भी डाउनलोड करने के लिए लिंक को आज 19 अक्टूबर से एक्टिव कर दिया गया है। इस लिंक से उम्मीदवार परीक्षा तिथि तक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

    Hero Image
    UPSSSC PET Admit Card 2023 Download Link: परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर को किए जाने की घोषणा की गई है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। UPSSSC PET Admit Card 2023 Download Link: यूपी पीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अपडेट। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड ईमेल के माध्यम से जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आइडी से आयोग द्वारा भेजे गए ईमेल से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, UPSSSC ने यूपी पीईटी एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर भी 19 अक्टूबर से जारी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC PET 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक

    हालांकि, UPSSSC ने वेबसाइट पर पीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को एक्टिव कर दिया गया है। पूर्व सूचना के मुताबिक आयोग द्वारा लिंक एक्टिव किए जाने के बाद उम्मीदवार अपने पीईटी रजिस्ट्रेशन नंबर और ओटीपी के माध्यम से लॉग-इन करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट पर एक्टिव लिंक से परीक्षा तिथि तक डाउनलोड कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें - UPSSSC PET 2023 Admit Card: किसी को 250 तो किसी को 300 किमी दूर मिला एग्जाम सेंटर, परीक्षा 28 अक्टूबर से

    UPSSSC PET Admit Card 2023: परीक्षा 28 व 29 अक्टूबर को 2-2 पालियों में

    बता दें कि UPSSSC द्वारा परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर को किए जाने की घोषणा की गई है। आयोग के नोटिस के मुताबिक परीक्षा दोनों ही दिन 2-2 घंटे की 2 पालियों में आयोजित की जाएगी, जो कि सुबह 10 बजे और दोपहर 3 बजे शुरू होंगी। परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 35 जनपदों में किया जाना है। इनमें आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, आदि शामिल हैं। उम्मीदवारों की बड़ी संख्या को देखते हुए यूपी सरकार द्वारा इन जनपदों में सभी स्कूलों को अध्यापन कार्य स्थगित करने की घोषणा की गई है।

    यह भी पढ़ें - UP School Closed: यूपी के स्कूलों में इस तारीख को रहेगी छुट्टी, जानिए डेट और वजह