Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC PET 2025: यूपी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा खत्म, चेक करें Exam Analysis एवं अन-ऑफिशियल आंसर की

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 07:06 PM (IST)

    यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 एग्जाम का आज दूसरा दिन था। परीक्षा संपन्न होने के बाद विभिन्न कोचिंग सेंटर्स द्वारा प्रश्नपत्र का विश्लेषण और परीक्षार्थियों से बातचीत से पता चला है कि इस वर्ष यूपी पीईटी में प्रश्नपत्र का लेवल न ही कठिन और न ही सरल होकर मीडियम स्तर का रहा है।

    Hero Image
    UPSSSC PET 2025 Exam Analysis यहां करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2025 का आयोजन राज्यभर के 48 जनपदों में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की गई है। पहले दिन की परीक्षा 6 सितंबर को संपन्न हो चुकी है वहीं दूसरे दिन का एग्जाम आज यानी 7 सितंबर 2025 को आयोजित किया गया है। आज भी परीक्षा दो शिफ्ट में संपन्न करवाई गई। पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी वहीं दूसरी पाली की परीक्षा अपरान्ह 3 से शाम 5 बजे तक संपन्न हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा संपन्न होने के बाद यहां से चेक करें एग्जाम एनालिसिस

    आज की परीक्षा संपन्न होने के बाद एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स यहां से प्रश्न पत्र का स्तर, उसमें पूछे गए प्रश्न इत्यादि की जानकारी हासिल कर सकते हैं और परीक्षा में अपने प्रदर्शन का अनुमान लगा सकते हैं। इसके साथ ही आप संभावित कटऑफ की डिटेल भी हासिल कर सकते हैं।

    UPSSSC PET 2025 Exam Analysis: विभिन्न कोचिंग संस्थानों की ओर से किया गया प्रश्न पत्र का विश्लेषण

    यूपी पीईटी 2025 दूसरे दिन की परीक्षा संपन्न होने के बाद विभिन्न कोचिंग संस्थानों द्वारा परीक्षा संपन्न होने के बाद प्रश्नपत्र का विश्लेषण करने के साथ ही अनऑफिशियल आंसर की जारी कर दी गयी है। परीक्षार्थी आंसर की द्वारा अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं। आज की दोनों शिफ्ट की परीक्षा संपन्न होने के बाद इन प्रश्न पत्रों का एनालिसिस भी आप जान सकते हैं।

    मध्यम स्तर का रहा प्रश्न पत्र

    दूसरे दिन की परीक्षा संपन्न होने के बाद छात्रों से बातचीत एवं कोचिंग सेंटर्स द्वारा किये गए प्रश्न पत्र के विश्लेषण में पता चला कि इस बार परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम स्तर का रहा है। परीक्षा में सामान्य अध्ययन और गणित के कुछ सवालों ने छात्रों को थोड़ा से परेशान किया। कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा संतुलित और हल करने योग्य बताई।

    परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का कहना है कि पेपर पिछले बार की तुलना में कहीं अधिक सरल था। सामान्य अध्ययन खंड में कुछ तथ्यात्मक सवाल जरूर चौंकाने वाले थे। करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्नों के जवाब देने में थोड़ी परेशानी हुई। आज की परीक्षा संपन्न होने के बाद प्रश्न पत्र की डिटेल साझा की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- SSC CGL 2025 Admit Card: एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड जल्द होंगे डाउनलोड के लिए उपलब्ध, परीक्षा इन डेट्स में