UPSSSC Lekhpal Result: यूपी राजस्व लेखपाल भर्ती 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां से डाउनलोड करें PDF
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की ओर से उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल भर्ती (विज्ञापन संख्या-01-परीक्षा/2022) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। फाइनल मेरिट लिस्ट में 8085 रिक्त पदों के सापेक्ष 7897 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। अभ्यर्थी फाइनल रिजल्ट की PDF इस पेज से डाउनलोड कर सकते हैं। फाइनल लिस्ट में सफल उम्मीदवारों को अनुक्रमांक दर्ज हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल भर्ती (विज्ञापन संख्या-01-परीक्षा/2022) के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के अंतिम चरण में शामिल हुए हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ डाउनलोड करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
UPSSSC Lekhpal Final Result: ऐसे चेक करें परिणाम
- यूपी लेखपाल भर्ती का फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर Notice Board सेक्शन में विज्ञापन संख्या-01-परीक्षा/2022, राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा-(प्रा०अ०प०-2022) पर क्लिक करें।
- अब एक पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।
- अब इस PDF में आप अपना अनुक्रमांक चेक कर सकते हैं।
- जिन उम्मीदवारों का अनुक्रमांक इस लिस्ट में दर्ज है उन्हें रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
UPSSSC Lekhpal Result 2023 PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
UP Lekhpal Result 2023: 7897 अभ्यर्थी हुए सेलेक्ट
उम्मीदवारों को बता दें कि यह भर्ती कुल 8085 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गयी थी जिसके सापेक्ष 7897 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। श्रेणी के अनुसार अनारक्षित वर्ग से 3193 उम्मीदवार, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के 780 अभ्यर्थियों, अनुसूचित जाति के 1651 अभ्यर्थी, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के 151 और अन्य पिछड़ा वर्ग के 2124 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गए हैं। इन सभी सफल उम्मीदवारों के अनुक्रमांक रिजल्ट की फाइनल लिस्ट में दर्ज हैं।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि जिनका अनुक्रमांक इस फाइनल लिस्ट में दर्ज है केवल उन्हें ही नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे और उन्हें राज्यभर में निर्धारित जनपदों में तैनात किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।