Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC Forest Guard Result 2023: जल्द जारी हो सकता है यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड रिजल्ट, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Thu, 08 Jun 2023 02:35 PM (IST)

    UPSSSC Forest Guard Result यूपीएसएसएससी की ओर से भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी गयी है। अब अनुमान के मुताबिक जल्द ही लिखित परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित किया जा सकता है। यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड रिजल्ट upsssc.gov.in पर घोषित किया जायेगा।

    Hero Image
    UPSSSC Forest Guard Result 2023: यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती रिजल्ट जल्द होगा जारी।

    UPSSSC Forest Guard Result 2023: उत्तर प्रदेश सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की ओर से फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी गयी है। इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है जल्द ही यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2023 का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया जाएगा, जहां से आप अपने नतीजे चेक कर सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए आपको लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। रिजल्ट जारी होने के साथ ही उम्मीदवार स्कोरकार्ड भी प्राप्त कर सकेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC Forest Guard Result: इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकेंगे नतीजे

    यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2023 का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। अब एक नए पेज पर आपको रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करनी होगी। आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट भी निकाल सकते हैं। बता दें कि UPSSSC की ओर से फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल 2023 को किया गया था, जिसके बाद उम्मीदवारों की फाइनल आंसर की 7 जून को जारी कर दी गयी है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे किसी भी प्रकार से फाइनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज नहीं कर सकते हैं।

    UPSSSC Forest Guard Score Card: वनरक्षक के 701 पदों पर होनी है नियुक्ति

    यूपीएसएसएससी की ओर से निकाली गयी इस भर्ती के जरिये फॉरेस्ट गार्ड के 701 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें से जनरल के लिए 288, ईडब्ल्यूएस के लिए 70, ओबीसी के लिए 163, एससी के 160 और एसटी कैटेगरी के लिए 120 पद आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।