Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC: यूपीएसएसएससी असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर भर्ती परीक्षा के लिए शेड्यूल घोषित, इस डेट में होगी परीक्षा

    यूपीएसएसएससी की ओर से असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर भर्ती 2024 के लिए एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षा का आयोजन केवल एक शिफ्ट में 16 फरवरी 2025 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Thu, 16 Jan 2025 01:21 PM (IST)
    Hero Image
    यूपीएसएसएससी असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर भर्ती एग्जाम डेट जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से इस भर्ती के लिए एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर प्रदान की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि UPSSSC Assistant Accountant/ Auditor Recruitment 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया पिछले वर्ष 20 फरवरी से 11 मार्च 2024 तक पूर्ण की गई थी।

    इस डेट में संपन्न होगा एग्जाम

    यूपीएसएसएससी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी 2025 को करवाया जायगा। परीक्षा का आयोजन एक शिफ्ट में संपन्न करवाया जायेगा जिसके लिए टाइमिंग सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक तय की गई है।

    एडमिट कार्ड कब होंगे उपलब्ध

    अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जाने के संबंध में जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर पृथक से दी जाएगी। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दी जा रही स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा।

    वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।

    इसके बाद आपको कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर एवं वेरिफिकेशन कोड भरकर डाउनलोड एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करना होगा।

    अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।

    परीक्षा पैटर्न

    आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे जिनकी संख्या 100 होगी। प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी है, प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक की कटौती की जाएगी।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से कुल 1828 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से असिस्टेंट अकाउंटेंट (जनरल) के 668 पदों, असिस्टेंट अकाउंटेंट (स्पेशल) 950 पदों, असिस्टेंट अकाउंटेंट के 1 पद और ऑडिटर के 202 पदों पर भर्ती की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- KSSSCI Lucknow Recruitment 2025: यूपी के इस संस्थान में नॉन टीचिंग पदों पर 31 जनवरी तक आवेदन का मौका, जल्द कर लें अप्लाई