Updated: Fri, 05 Sep 2025 06:01 PM (IST)
UPSSC PET Exam हरदोई में शनिवार से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 22 केंद्रों पर शुरू होगी। परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले उपस्थिति दर्ज करानी होगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 36768 आवेदक शामिल होंगे। प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड और फोटो लाना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्रों पर सीसी कैमरे और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
जागरण संवाददाता, हरदोई। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में 22 केंद्रों पर शनिवार को शुरू होगी। परीक्षा शुरू होने से दो घंटा पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति दर्ज करानी होगी। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र के गेट बंद हो जाएंगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
परीक्षा पर नजर रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाती है। शनिवार व रविवार दो दिन परीक्षा होगी।
जनपद में 22 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन पर 36,768 आवेदक परीक्षा देंगें। दो पालियों में परीक्षा होगी। प्रथम पाली सुबह 10 से 12 और द्वितीय पाली की परीक्षा तीन से पांच बजे के बीच होगी। शनिवार को प्रत्येक पाली में 9192 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र पर आवेदक का प्रवेश प्रथम पाली में सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी।
साढ़े नौ बजे परीक्षा केंद्र के गेट बंद हो जाएंगें। द्वितीय पाली में आवेदकों को दोपहर एक बजे से प्रवेश मिलेगा। ढाई बजे से परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो जाएगा। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड व दो फोटो ले जाना अनिवार्य है।
परीक्षा केंद्रों पर सीसी कैमरे से निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक केंद्र पर एक-एक सेक्टर व एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई। परीक्षा केंद्र के आस-पास भीड़ जमा न हो और अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा केंद्र में प्रवेश न कर सके। इसके लिए सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।