Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSMF Diploma Admission 2022: उत्तर प्रदेश पैरामेडिकल कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदन की आज है आखिरी तारीख

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 13 Oct 2022 08:28 AM (IST)

    UPSMF Diploma Admission 2022 यूपी के कॉलेजों में लैब तकनीशियन फार्मेसी एक्सरे तकनीशियन रेडियोथेरेपी तकनीशियन सीटी स्कैन डायलिसिस एमआइआइ फिजियोथेरेपी आ ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूपीएसएमएफ डिप्लोमा एडमिशन 2022 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, upsmfaccpsp.org पर करें।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UPSMF Diploma Admission 2022: यदि आप उत्तर प्रदेश में स्थित विभिन्न सरकारी और निजी पैरामेडिकल कॉलेजों में विभिन्न डिप्लोमा स्तरीय पाठ्यक्रमों में इस साल दाखिला लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। राज्य के सरकारी एवं निजी संस्थानों में पैरामेडिकल कोर्सेस में वर्ष 2022-23 में दाखिले के लिए उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी (UPSMF) द्वारा आयोजित किए जाने वाले कंबाईंड पैरामेडिकल सेलेक्शन प्रॉसेस (CPSP) 2022-23 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 13 अक्टूबर 2022 को समाप्त हो जाएगी। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे UPSMF CPSP 2022-23 के लिए आधिकारिक वेबसाइट, upsmfaccpsp.org पर आज शाम 5 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर लें। साथ ही, इसी समय तक उम्मीदवारों को निर्धारित 1000 रुपये शुल्क का भी भुगतान करना होगा, जिसे ऑनलाइन माध्यमों से भरा जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSMF डिप्लोमा ऐडमिशन 2022 के लिए आवेदन लिंक

    UPSMF डिप्लोमा ऐडमिशन 2022 प्रॉस्पेक्टस लिंक

    UPSMF Diploma Admission 2022: ऐसे होगा दाखिला यूपी पैरामेडिकल कोर्सेस में

    उत्तर प्रदेश पैरामेडिकल दाखिले के इच्छुक छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए कि प्रवेश के लिए चयन सूची स्टूडेंट्स के हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। इसका अर्थ है कि दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाना है। छात्रों के 10वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर योग्यता सूची (मेरिट लिस्ट) बनाई जाएगी, जिसके अनुसार प्रवेश लिया जाएगा। स्टूडेंट्स को UPSMF द्वारा निर्धारित 24 हजार रुपये कोर्स फीस जमा करनी होगी।

    UPSMF Diploma Admission 2022: इन पैरामेडिकल कोर्सेस में ले सकते हैं दाखिला

    • लैब तकनीशियन में डिप्लोमा
    • फार्मेसी में डिप्लोमा
    • एक्स-रे तकनीशियन में डिप्लोमा
    • रेडियो थेरेपी तकनीशियन में डिप्लोमा
    • रक्ताधान तकनीशियन में डिप्लोमा
    • डिप्लोमा इन सी.टी. स्कैन तकनीशियन
    • कार्डियोलॉजी तकनीशियन में डिप्लोमा
    • डायलिसिस तकनीशियन में डिप्लोमा
    • डिप्लोमा इन इमर्जेंसी एंड ट्रॉमा केयर टेक्नीशियन
    • एमआरआई में डिप्लोमा तकनीशियन
    • ओ टी तकनीशियन में डिप्लोमा
    • ऑप्टोमेट्री में डिप्लोमा
    • फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा
    • स्वच्छता में डिप्लोमा
    • एनेस्थीसिया और क्रिटिकल केयर तकनीशियन में डिप्लोमा
    • हड्डी रोग और प्लास्टर तकनीशियन में डिप्लोमा