जॉब के साथ करना चाहते हैं UPSC परीक्षा की तैयारी, IAS अफसर दिव्या मित्तल के ये टिप्स आएंगे काम
UPSC ऑफिस ब्रेक के दौरान अभ्यर्थी अखबार और करेंट अफेयर्स पढ़ सकते हैं। जॉब के साथ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को कोशिश करनी चाहिए कि वे ऑफिस के पास रहें जिससे उनका ट्रैवल टाइम बच सके।

एजुकेशन डेस्क। UPSC: अक्सर लोग जॉब के साथ-साथ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हैं। हालांकि इस दौरान उन्हें पढ़ाई के लिए वक्त निकालना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम आपके लिए एक IAS ऑफिसर के टिप्स लेकर आए हैं, जिन्होंने देश की कई मुश्किल परीक्षाओं को पास किया है। इस अफसर का नाम है, दिव्या मित्तल। दिव्या ने जेईई परीक्षा पास करके आईआईटी दिल्ली में एडमिशन लिया था। इसके बाद फिर कैट परीक्षा में सफल होकर आईआईएम बैंगलोर से एमबीए किया। वहीं, साल 2012 परीक्षा में दिव्या मित्तल ने यूपीएससी सीएसई 68वीं रैंक हासिल की थी। फिलहाल, वे मिर्जापुर में जिला मजिस्ट्रेट के तौर पर कार्यरत हैं। दिव्या ने जॉब के साथ UPSC CSE की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए कुछ टिप्स शेयर किए हैं। आइए डालते हैं उन पर एक नजर।
टाइम मैनेजमेंट करना सीखें
नौकरी के साथ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को सलाह देते हुए आईएएस ऑफिसर दिव्या मित्तल ने कहा कि, ऐसे लोगों को टाइम मैनेज करने की जरूरत है। अभ्यर्थी सुबह जल्दी उठाकर पढ़ाई कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर कैंडिडेट्स सुबह 5 बजे उठ सकते हैं तो वे ऑफिस जाने के पहले तक का समय पढ़ाई को दे सकते हैं। आईएएस दिव्या मित्तल के अनुसार, उम्मीदवारों को हर दिन कम से 4 से 5 घंटे की पढ़ाई करनी चाहिए। इसके अलावा, वीकेंड पर स्टडी के घंटे और बढ़ा सकते हैं।
Many people have asked me how to prepare for UPSC Civil Services Exam along with job. Here are my tips on it:
A thread 🧵
— Divya Mittal (@divyamittal_IAS) October 12, 2022
ऑफिस ब्रेक का करें इस्तेमाल
ऑफिस ब्रेक के दौरान अभ्यर्थी अखबार और करेंट अफेयर्स पढ़ सकते हैं। जॉब के साथ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को कोशिश करनी चाहिए कि वे ऑफिस के पास रहें, जिससे उनका ट्रैवल टाइम बच सके। इसके अलावा, सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से आने-जाने के साथ-साथ आप पढ़ाई भी कर सकते हैं। इस दौरान अभ्यर्थी एग्जाम से जुड़े ऑडियो सुन सकते हैं।
मार्केट से लें नोट्स
किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए नोट्स बनाना महत्वपूर्ण है। लेकिन चूंकि आपके पास समय की कमी है इसलिए आप कुछ नोट्स ऑनलाइन या फिर मार्केट से भी प्राप्त कर सकते हैं। यह आपको समय बचाने में मदद करेगा और इस बचे हुए समय को आप अपने पढ़ाई में लगा सकती हैं।
स्ट्रेस से रहें दूर
जॉब करने वाले कैंडिडेट्स परीक्षा तैयारी के साथ-साथ नौकरी का तनाव भी झेलते हैं। इसलिए उन्हें सलाह दी जाती है कि ऑफिस प्रॉब्लम को वहीं ही छोड़ दें। इससे आपकी परीक्षा की तैयारी पर इसका असर न पड़े।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।