UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी लेक्चरर एवं पब्लिक प्रॉसिक्यूटर पदों पर आवेदन स्टार्ट, पात्रता सहित पूरी डिटेल यहां करें चेक
यूपीएससी की ओर से पब्लिक प्रॉसिक्यूटर और विभिन्न विषयों के लेक्चरर पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी गई है जो 11 सितंबर तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे बिना देरी करते हुए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म upsconline.gov.in पर या इस पेज से भरा जा सकता है।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से लेक्चरर एवं पब्लिक प्रॉसिक्यूटर पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इस इन पदों के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे इस भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त से स्टार्ट हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी प्रिंटआउट 12 सितंबर तक निकाल सकेंगे।
कौन ले सकता है भर्ती में भाग
पब्लिक प्रॉसिक्यूटर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से लॉ में डिग्री प्राप्त की हो। इसके अलावा लेक्चरर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के साथ ही बीएड उत्तीर्ण किया हो। उम्मीदवार पदानुसार शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा की विस्तृत डिटेल के लिए ऑफिशियल वेबसाइट नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। एससी, एसटी, पीडब्यूबीडी एवं महिला अभ्यर्थी भर्ती में भाग लेने के लिए निशुल्क रूप से फॉर्म भर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई
- यूपीएससी भर्ती आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको ONLINE RECRUITMENT APPLICATION (ORA) FOR VARIOUS RECRUITMENT POSTS पर क्लिक करना है।
- अब आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है इसके आगे अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है।
- मांगी गई डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करना है।
- इसके बाद निर्धारित शुल्क (यदि लागू हो) जमा करना है।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 84 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के लिए 19 पद, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के लिए 25 पद, लेक्चरर बॉटनी के लिए 8 पद, लेक्चरर केमिस्ट्री के लिए 8 पद, लेक्चरर इकोनॉमिक्स के लिए 2 पद, लेक्चरर हिस्ट्री के लिए 3 पद, लेक्चरर होम साइंस के लिए 1 पद, लेक्चरर फिजिक्स के लिए 6 पद, लेक्चरर साइकोलॉजी के लिए 1 पद, लेक्चरर सोशोलॉजी के लिए 3 पद और लेक्चरर जूलॉजी के लिए 8 पद आरक्षित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।