Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Prelims Result 2023 Date: कब जारी हो सकता है यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट, यहां से पाएं लेटेस्ट अपडेट

    By Jagran NewsEdited By: Amit Yadav
    Updated: Tue, 30 May 2023 04:23 PM (IST)

    UPSC Prelims Result 2023 Date यूपीएससी प्रीलिम एग्जाम 2023 का आयोजन 28 मई को 2 शिफ्टों में किया गया था। एग्जाम में 12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था जिसका रिजल्ट जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है।

    Hero Image
    UPSC Prelims Result 2023 Date: जून में जारी हो सकता है यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट 2023.

    UPSC Prelims Result 2023 Date: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 28 मई को दो शिफ्टों में आयोजित किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार सिविल सर्विस एग्जाम 2023 और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2023 में 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इन सभी उम्मीदवारों का रिजल्ट 12 से 14 जून के आस-पास घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के साथ कटऑफ भी घोषित किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Prelims Result 2023: कब आ सकता है रिजल्ट?

    यूपीएससी की पिछले पैटर्न पर गौर करें तो इस वर्ष सिविल सेवा परीक्षा 2023 प्रारंभिक परीक्षा का का रिजल्ट जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईएएस और आईएफएस एग्जाम में भाग लेने वाले 12 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों का रिजल्ट 12 से 14 जून के बीच घोषित किया जा सकता है। हालांकि अभी तक संघ लोक सेवा आयोग की ओर से कोई भी जानकारी साझा नहीं की गयी है, इसलिए अभ्यर्थी रिजल्ट से संबंधित ताजा खबर के लिए समय-समय पर आधिकारिक विजिट करते रहें।

    UPSC Prelims Result 2023 Answer Key: जल्द जारी हो सकती है आंसर की

    जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी प्रीलिम 2023 में भाग लिया है उनको बता दें कि जल्द ही 28 मई को होने वाले एग्जाम के लिए आंसर की जारी की जा सकती है। आधिकारिक आंसर की यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। अभ्यर्थी मांगी गयी डिटेल दर्ज करके उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं और अपने प्रश्न-उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।

    आपको बता दें कि जो अभ्यर्थी प्रीलिम एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे केवल वे ही यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। मेंस एग्जाम में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। अंत में सभी प्रक्रिया के आधार पर फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी।