UPSC Prelims 2022: सिविल सेवा और वन सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज
UPSC Prelims 2022 संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा और भारतीय वन सेवा परीक्षा के संयुक्त रूप से पहले चरण यानि प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UPSC Prelims 2022: सिविल सर्विसेस एग्जाम और आइएएफ एग्जाम की तैयारी में जुटे उम्मीदवारो के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। सिविल सेवा परीक्षा (एसएसई) 2022 और भारतीय वन सेवा (आइएफएस) परीक्षा 2022 के लिए संयुक्त रूप से संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानि 22 फरवरी 2022 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चहिए कि आवेदन प्रक्रिया के दोनो चरणों को 22 फरवरी तक ही पूरा करना होगा।
इस लिंक से करें यूपीएससी प्रिलिम्स 2022 के लिए आवेदन
यूपीएससी सीएसई 2022 नोटिफिकेशन लिंक
यूपीएससी आइएफएस 2022 नोटिफिकेशन लिंक
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सीएसई और आइएफएस के लिए यूपीएससी प्रिलिम्स 2022 हेतु आवेदन की प्रक्रिया 2 फरवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो गई थी। आयोग द्वारा सीएसई 2022 के माध्यम से विभिन्न केंद्रीय सेवाओं में भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या 861 घोषित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 1011 किए जाने की घोषणा यूपीएससी द्वारा 17 फरवरी को की गयी। दूसरी तरफ, आइएफएस परीक्षा 2022 के माध्यम से 151 रिक्तियों को भरे जाने की घोषणा की गयी है।
कौन कर सकता है आवेदन?
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। हालांकि, अंतिम वर्ष/अंतिम सेमेस्टर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन इन उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) भरे जाते समय उत्तीर्ण होने का प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा। इसके अतरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2022 को 21 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। हालांकि, विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा छूट दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए परीक्षा अधिसूचना देखें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।