UPSC ESE 2025: यूपीएससी ने स्थगित की इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, अब इस तारीख तक आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थी
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा-2025 (ईएसई) स्थगित कर दी ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। ईएसई 2025 के उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने के लिए आयोग ने ईएसई (प्रारंभिक) और ईएसई (मुख्य) परीक्षा 2025 को स्थगित करने का भी निर्णय लिया है। पहले परीक्षा नौ फरवरी 2025 को होनी थी।
पीटीआई, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा-2025 (ईएसई) स्थगित कर दी ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। गौरतलब है कि सरकार ने निर्णय लिया कि भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आइआरएमएस) में भर्ती सिविल सेवा परीक्षा (यातायात, लेखा और कार्मिक सब- कैडर के लिए) और ईएसई (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिग्नल और दूरसंचार तथा स्टोर सब- कैडर के लिए) दोनों माध्यम से होगी।
ईएसई 2025 के उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने के लिए, आयोग ने ईएसई (प्रारंभिक) और ईएसई (मुख्य) परीक्षा, 2025 को स्थगित करने का भी निर्णय लिया है। ईएसई (प्रारंभिक) 2025 आठ जून 2025 को और ईएसई (मुख्य) परीक्षा 2025 10 अगस्त 2025 को होगी।
अधिसूचना 18 सितंबर, 2024 को जारी की गई थी
ईएसई 2025 के लिए अधिसूचना 18 सितंबर, 2024 को जारी की गई थी, जिसमें आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर, 2024 थी। यूपीएससी द्वारा ईएसई प्रारंभिक/चरण-ढ्ढ परीक्षा नौ फरवरी, 2025 को होनी थी। रेल मंत्रालय ने नौ अक्टूबर को आइआरएमएस (संशोधन) नियम, 2024 को अधिसूचित किया।
एप्लिकेशन विंडो इस तारीख तक खुली रहेगी
ईएसई-2025 में आइआरएमएस को शामिल करने के सरकार के निर्णय को ध्यान में रखते हुए अब अब आयोग ने नए आवेदकों के लिए 18 अक्टूबर से 22 नवंबर तक नई एप्लिकेशन विंडो खोलने और पुराने आवेदकों (जिन्होंने सितंबर से 8 अक्टूबर की एप्लिकेशन विंडो के दौरान आवेदन किया है) को विवरण में बदलाव करने की सुविधा देने का निर्णय लिया है।
आवेदक 23 नवंबर से 29 नवंबर तक आवेदन में अपने विवरण को संशोधित/संपादित कर सकेंगे। जिन अभ्यर्थियों ने 18 सितम्बर से आठ अक्टूबर तक की आवेदन अवधि के दौरान पहले ही आवेदन कर दिया है, उन्हें फिर आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, यदि आवश्यक हो तो वे अपने विवरण को अपडेट कर सकते हैं।
अधिसूचना 18 सितंबर 2024 को जारी की गई
संघ लोक सेवा आयोग के वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम, 2025 के अनुसार, इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, 2025 (ईएसई, 2025) के लिए अधिसूचना 18 सितंबर 2024 को जारी की गई थी, जिसके लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2024 थी।
इस बीच, सरकार ने निर्णय लिया है कि भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) में भर्ती सिविल सेवा परीक्षा (यातायात, लेखा और कार्मिक उप-संवर्गों के लिए) और ईएसई (सिविल, विद्युत, यांत्रिक, सिग्नल और दूरसंचार और स्टोर उप-संवर्गों के लिए) दोनों के माध्यम से की जाएगी।
ईएसई 2025 के लिए नियमों किया संसोधन
रेल मंत्रालय ने 9 अक्टूबर 2024 को भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (संशोधन) नियम, 2024 भी अधिसूचित किए हैं। ईएसई 2025 के लिए नियमों और अधिसूचना में संशोधन 18 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।