Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC NDA NA 2 2025: यूपीएससी ने एनडीए-एनए एग्जामिनेशन के लिए शेड्यूल किया जारी, चेक करें डेट

    यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से UPSC NDA NA 2 Exam schedule 2025 जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर को करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जायेंगे।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Wed, 27 Aug 2025 04:38 PM (IST)
    Hero Image
    UPSC NDA NA 2 2025: 14 सितंबर को आयोजित होगी परीक्षा।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपीएससी नेशनल डिफेंस एकेडमी और नवल एकेडमी परीक्षा (NDA, NA 2) के आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से एनडीए, एनए 2 एग्जाम शेड्यूल (UPSC NDA NA 2 Exam Date 2025) घोषित कर दिया गया है। डेट्स की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर साझा की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा तिथि, टाइमिंग एवं शिफ्ट

    यूपीएससी की ओर से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा II 2025 का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 14 सितंबर 2025 दिन रविवार को करवाया जायेगा। परीक्षा का आयोजन एक ही दिन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। गणित विषय का पेपर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक एवं जनरल एबिलिटी टेस्ट विषय का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित करवाया जायेगा।

    एग्जाम में शामिल होने के लिए सभी आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड जल्द ही यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से या डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे। 

    परीक्षा पैटर्न

    यूपीएससी की ओर से इस भर्ती परीक्षा में मैथमेटिक्स एवं जनरल एबिलिटी टेस्ट विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा के लिए कुल पूर्णांक 900 निर्धारित है जिसमें से मैथमेटिक्स के लिए 300 एवं सामान्य योग्यता परीक्षण के लिए 600 अंक निर्धारित हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेंगे वे SSB टेस्ट/ इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इस चरण के लिए भी 900 पूर्णांक निश्चित है।

    भर्ती डिटेल

    इस भर्ती के माध्यम से नेशनल डिफेंस एकेडमी के तहत आर्मी में 208 पदों (10 पद महिलाओं के लिए), नेवी में 92 पद (2 पद महिलाओं के लिए) और एयर फोर्स फ्लाइंग में 92 पद (2 पद महिलाओं के लिए), ग्राउंड ड्यूटी टेक में 18 (2 पद महिलाओं के लिए), ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक में 10 पद (2 पद महिलाओं के लिए) आरक्षित हैं। इसके अलावा नवल एकेडमी (10+2/ कैडेट एंट्री स्कीम) के तहत 36 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी जिसमें 4 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें - BSF Head Constable Recruitment 2025: बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, पात्रता सहित पूरी डिटेल करें चेक