Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC NDA CDS Admit Card 2025: यूपीएससी ने जारी किया एडमिट कार्ड, इस दिन होगी परीक्षा

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 12:06 PM (IST)

    यूपीएससी की ओर से UPSC NDA CDS-II परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार UPSC NDA CDS-II की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड से संबंधित पूरी जानकारी आप यहां देख सकते हैं।

    Hero Image
    UPSC NDA CDS Admit Card 2025: यहां देखें पूरी डिटेल्स।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA), नेवल एकेडमी और कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS II) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार UPSC NDA CDS-II की परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब वे आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड को दर्ज करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    यूपीएससी NDA और CDS  II परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर विजिट करना होगा।
    • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर NDA/CDS II Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल को जमा करना होगा।
    • इसके बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
    • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद परीक्षा के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल कर रख लें।

    इस दिन होगी परीक्षा

    यूपीएससी की ओर से एनडीए और सीडीएस परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर, 2025 को किया जाएगा। एनडीए की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी। एनडीए की गणित परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक और जनरल एबिलिटी की परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर 4.30 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। इसके अलावा, सीडीएस की परीक्षा परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Teacher Day Speech 2025: शिक्षक दिवस के मौके पर ऐसे दें बेहतरीन तरीके से स्पीच

    comedy show banner
    comedy show banner