Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC NDA, CDS 2023 I के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, संघ लोक सेवा आयोग अप्रैल में कराएगा परीक्षा

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 21 Dec 2022 10:35 AM (IST)

    UPSC NDA CDS 2023 संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक एनडीए और एनए और सीडीएस यानी कि कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (Combined Defence ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूपीएससी एनडीए एनए और सीडीएस परीक्षा की तैयारियों में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है।

    एजुकेशन डेस्क। UPSC NDA, CDS 2023: यूपीएससी एनडीए एनए और सीडीएस परीक्षा की तैयारियों में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। संघ लोक सेवा आयोग आज, 21 दिसंबर, 2022 को इन दोनों परीक्षााओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। प्राप्त सूचना के अनुसार आयोग आज इन परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर रिलीज करेगा। अब ऐसे में, जो भी अभ्यर्थी इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वे पोर्टल पर जाकर लेटेस्ट अपडेट देखते रहें, जिससे उन्हें लिंक के एक्टिव होने की सूचना मिल सके। अभ्यर्थी ध्यान दें कि इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन 10 जनवरी, 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी ध्यान दें कि इन पदों पर अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे, इसलिए समय का खासतौर पर ध्यान रखें और वक्त रहते ओवदन कर दें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक  

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी आधिकारिक सूचना   

    यह भी पढ़ें: UPSC NDA, CDS 2023: एनडीए, सीडीएस परीक्षाओं के लिए अधिसूचना यूपीएससी आज करेगा जारी, आवेदन 10 जनवरी तक

    अप्रैल में होगी परीक्षा

    संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, एनडीए और एनए और सीडीएस यानी कि कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (Combined Defence Services Examination) परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा। यह परीक्षा अप्रैल के महीने में 16 तारीख, 2023 को आयोजित की जाएगी। आईएमए के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। वहीं नेवल एकेडमी के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। इसके अलावा, एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी होगी।इसके अलावा, अभ्ययर्थी परीक्षा से जुड़ी सटीक जानकारी के लिए संघ लोक सेवा आयोग की  आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना पढ़ सकते हैं।