Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UPSC Exam 2023: संघ लोक सेवा आयोग आज आयोजित करेगा NDA, CDS परीक्षाएं, इन निर्देशों का पालन जरूरी

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Sun, 16 Apr 2023 07:46 AM (IST)

    UPSC NDA CDS (1) Exam 2023 संघ लोक सेवा आयोग द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी (एनडीए एनए) परीक्षा (1) 2023 और सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (1) 2023 का आयोजन आज यानी रविवार 16 अप्रैल को किया जाना है।

    Hero Image
    UPSC NDA, CDS (1) Exam 2023: उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि तक डाउनलोड कर सकेंगे।

    UPSC NDA, CDS (1) Exam 2023: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली एनडीए और सीडीएस परीक्षाओं के वर्ष 2023 के पहले संस्करण का आयोजन आज यानी रविवार, 16 अप्रैल 2023 को किया जाना है। आयोग द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी (एनडीए, एनए) परीक्षा (1) 2023 और सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (1) 2023 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के सम्बन्धित परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र 24 मार्च को ही जारी कर दिए गए थे। यदि किसी उम्मीदवार ने अभी तक अपना ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है, तो वे यूपीएससी के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर एक्टिव लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC NDA, CDS (1) Exam 2023: इन निर्देशों का पालन जरूरी

    दूसरी तरफ, दोनों ही परीक्षाओं में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवारों को आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना होगा। इनमें से कुछ निम्नलिखित हैं:-

    • एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के प्रिंट-आऊट के साथ-साथ अपनी एक फोटो आइडी अवश्य लेकर जाएं।
    • परीक्षा शुरू से 10 मिनट से पहले एग्जाम सेंटर के गेट बंद कर दिए जाएंगे, ऐसे में उम्मीदवारों को सुबह की पाली के लिए 9.50 बजे तक और दोपहर की पाली के लिए 1.50 बजे तक इंट्री लेनी होगी।
    • उम्मीदवार आवंटित परीक्षा केंद्र पर एक दिन पहले पहुंचकर स्थल देख आएं, ताकि परीक्षा के दिन किसी भी प्रकार की हड़बड़ी न हो।
    • आवंटित परीक्षा केंद्र के अतिरिक्त किसी भी अन्य केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
    • उम्मीदवार अपना साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गजेट या डिवाइस साथ न ले जाएं। किसी भी ऐसे चीज के साथ पकड़े जाने पर अनाशासनिक कार्रवाई की जाएगी और भावी परीक्षाओं से विवर्जित कर दिया जाएगा।
    • उम्मीदवारों को अपने आंसर ओएमआर शीट पर काले बॉल प्वाइंट पेन से भरने होंगे।