Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC NDA (1) Exam 2021: 400 पदों के लिए जारी हुआ एनडीए परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस लिंक से करें आवेदन

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 30 Dec 2020 12:18 PM (IST)

    UPSC NDA NA (1) Exam 2021 एनडीए परीक्षा का नोटिफिकेशन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in जारी किया गया है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल upsconline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    एनडीए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 400 रिक्तियों के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPSC NDA & NA (2) Exam 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा एनडीए परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन आज, 30 दिसंबर 2020 को जारी कर दिया है। एनडीए परीक्षा का नोटिफिकेशन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट, upsc.gov.in जारी किया गया है। एनडीए (1) 2021 नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में 370 रिक्तियों और भारतीय नौसेना अकादमी में 30 रिक्तियों के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। वहीं, एनडी नोटिफिकेशन 2021 जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनडीए (1) परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जनवरी तक किये जा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीए परीक्षा 2021 नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक

    एनडीए परीक्षा 2021के लिए यहां करें आवेदन

    संक्षिप्त सूचना हुई थी जारी

    इससे पहले, यूपीएससी ने वर्ष 2021 में आयोजित की जाने वाली पहली एनडीए परीक्षा के लिए आधिकारिक रूप से सूचना जारी की थी। आयोग द्वारा संक्षिप्त नोटिस के अनुसार आर्मी, नेवी और एयर फोर्स विंग में 2 जनवरी 2022 से शुरू होने वाले 147वें और इंडियन नेवल एकेडमी में शुरू होने वाले 109वें कोर्स में प्रवेश के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के पहले चरण में आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (1) 2021 के लिए नोटिफिकेशन 30 दिसंबर को आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट, upsc.gov.in जारी किया जाना था।

    एनडीए परीक्षा 2021 के लिए नोटिस यहां देखें

    एनडीए परीक्षा 2021 के लिए योग्यता

    संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली एनडीए परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को निर्धारित मानकों के अनुसार शारीरिक एवं मानसिक तौर पर स्वस्थ होना चाहिए।

    कैसे करें आवेदन?

    उम्मीदवारों को एनडीए (1) 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिये गये ‘विभिन्न परीक्षाओं के लिए अप्लीकेशन’ के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पजे पर एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करके उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।

    बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा एनडीए का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के चलते दोनो ही परीक्षाओं का आयोजन का एक साथ 6 सितंबर 2020 को किया गया था।