UPSC NDA Admit Card 2022: जानें कब रिलीज होंगे यूपीएससी एनडीए / एनए II एडमिट कार्ड, सितंबर में होगी परीक्षा
UPSC NDA Admit Card 2022 उम्मीदवार को दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा। साथ ही गणित और पार्ट 2 में GAT का सेक्शन द्विभाषी होगा - जो कि हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होगा।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UPSC NDA/ NA II 2022 Admit Cards: यूपीएससी एनडीए / एनए II एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। संभावना है कि आयोग जल्द ही परीक्षा के लिए हॉल टिकट रिलीज कर देगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड 12 या 13 अगस्त तक upsc.gov.in, upsconline.nic.in को रिलीज हो सकते हैं। हालांकि, जब आयोग ने इस संबंध में कोई सूचना नहीं रिलीज की है तो ऐसे में कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर ही ताजा सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सूचना के मुताबिक, नेशनल डिफेंस एकेडमी / नेवल एकेडमिक एनडीए / एनए II परीक्षा (National Defense Academy / Naval Academic NDA / NA II Exam) का आयोजन 04 सितंबर में होगा। वहीं इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स कार्ड रिलीज होने के बाद पोर्टल पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।
अभ्यर्थी ध्यान दें कि, परीक्षा केंद्र और रिपोर्टिंग समय की जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध होगी। उम्मीदवारों को बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, ईएडमिट कार्ड जारी करने के संबंध में मेल पर कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी। ऐसे में सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही चेक करना होगा।
दो शिफ्ट में होगा एग्जाम
UPSC NDA/NA II परीक्षा 2022 4 सितंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी । यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। छात्रों को दोनों के लिए उपस्थित होना होगा। पेपर 1 गणित का होगा, जो 2.5 घंटे का होगा और 300 अंकों का होगा। वहीं दूसरा पेपर या पेपर 2 जनरल एबिलिटी टेस्ट होगा, जो कि 2.5 घंटे का होगा और 600 अंकों का होगा। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिके वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।