UPSC IFS Main 2023 DAF I: यूपीएससी आईएफएस मेंस डीएएफ 1 फॉर्म जारी, 26 अगस्त तक करें अप्लाई
UPSC IFS Main 2023 DAF I संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी इस सूचना में कहा गया है कि “सभी योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे IFS (मुख्य) परीक्षा 2023 के लिए निर्धारित मोड के अनुसार यानी कि ऑनलाइन DAF-I फॉर्म भरें और आयोजित होने वाली Indian Forest Service (Main) Examination-2023 में प्रवेश के लिए इसे ऑनलाइन सबमिट करें।

एजुकेशन डेस्क। UPSC IFS Main 2023 DAF I: यूपीएससी आईएफएस मेंस डीएएफ 1 फॉर्म जारी कर दिए गए हैं। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेंस एग्जामिनेशन (Indian Forest Service, Main Examination) के लिए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म रिलीज कर दिए हैं। आवेदन पत्र जारी होने के साथ ही एप्लीकेशन प्रोसेस भी शुरू हो गया है। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा फॉर्म भरने के योग्य हैं वे 28 अगस्त, 2023 तक अपना अप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि इस तारीख के बाद उम्मीदवारों को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके करें अप्लाई
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी इस सूचना में कहा गया है कि, “सभी योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे IFS (मुख्य) परीक्षा 2023 के लिए निर्धारित मोड के अनुसार यानी कि ऑनलाइन DAF-I फॉर्म भरें और आयोजित होने वाली Indian Forest Service (Main) Examination-2023 में प्रवेश के लिए इसे ऑनलाइन सबमिट करें। जारी सूचना में यह भी कहा गया है कि परीक्षा का आयोजन रविवार, 26 नवंबर 2023 को किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
UPSC IFS Main 2023 DAF I: यूपीएससी आईएफएस मेंस डीएएफ 1 फॉर्म भरने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.in पर जाना होगा। इसके बाद, भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2023 डीएएफ I लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगिन लिंक पर क्लिक करें, लॉगिन करने के लिए रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद, DAF-I भरने के साथ आगे बढ़ें और सबमिट करें। अब डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।